Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM modi calls India make world's third largest economy - भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करेंगे: प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
होम Headlines भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

0
भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करेंगे: प्रधानमंत्री मोदी
PM modi calls India make world's third largest economy
PM modi calls India make world's third largest economy
PM modi calls India make world’s third largest economy

वाराणसी । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले प्रचंड बहुमत को ‘वोट बैंक की राजनीति’ के विनाश का परिचायक करार देते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करेगी।

मोदी ने अपने सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा “ हमने दुनियां की 11वीं अर्थव्यवस्था के तौर पर यात्रा शुरू की और छठे स्थान पर पहुंच गए। पांचवें स्थान पर पहुंचने वाले हैं जबकि लक्ष्य तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने का है जिसके लिये हम काम कर रहे हैं। ”

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 एवं 2019 के लोक सभा एवं 2017 के विधान सभा चुनावों में मिली भाजपा की जीत को ‘हैट्रिक’ बताते हुए उन्होने कहा कि लोकसभा के दो और विधान सभा के एक चुनाव परिणामों ने राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग को गलत साबित किया है। जनता ने भाजपा की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की राजनीति को समझते हुए वोट के माध्यम से यह साबित कर दिया के ‘सामाजिक केमिस्ट्री’ गुणा-भाग से ऊपर होती हैं। उत्तर प्रदेश और देश के सामान्य आदमी ने राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग को उलटपुलट कर यह साबित किया अनपढ़ व्यक्ति भी राजनीतिक पंडितों से कहीं अधिक सामाजिक समझ रखता है।

पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और कहा कि देश ने भले ही उन्हें प्रधानमंत्री चुना है, लेकिन काशीवासयों के लिए वह एक कार्यकर्ता मात्र हैं और इसी भाव के साथ वह आगे भी काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारों की चर्चा बहुत हुई, अब पांच साल कर्तव्य पालन पर ध्यान दिया जाए और ऐसा हुआ तो किसी के भी अधिकार का हनन नहीं होगा। मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा कार्यर्ताओं की सराहना करते हुए कहा सरकार और संगठन के साझा प्रयास से प्रदेश के करोड़ों लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने मोदी को विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके नेतृव में देश में विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी जीत के लिए कड़ी मेहनत की चर्चा करते हुए उनका धन्यवाद किया। मोदी भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आये थे। उन्होने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन-पूजन से की। उनके साथ शाह ने भी विधिविधान से पूजा की। इसके बाद उन्होंने बड़ालालपुर में चुनिंदा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया।