नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वयं को ‘स्वतंत्र सैनिक’ बताए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इससे उनके और उनकी पार्टी के बीच दूरी नहीं पैदा की जा सकती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक भाषण के दौरान कहा था कि कांग्रेस पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन को अपना नेता नहीं मानती है। वह स्वतंत्र सैनिक की तरह चलते हैं।
प्रधानमंत्री के बयान पर आपत्ति करते हुए कैप्टन सिंह ने ट्विटर पर जारी एक संदेश में कहा है कि इस तरह के हल्के बयानों से उनके और कांग्रेस के बीच अलगाव पैदा नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बात मोदी को किसने बताई। मैंने तो निश्चित रुप से नहीं बताई। क्या कांग्रेस हाईकमान ने माेदी से इस बारे में कोई शिकायत की है। कोई बात नहीं। मैं यह साफ करता हूं कि इस तरह के हल्के बयानों से मेरे और मेरी पार्टी के बीच दूरी पैदा करने में मदद नहीं मिलेगी। मेरा पार्टी में और पार्टी का मुझमें पूरा भरोसा है।