Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फेस मास्क पहन कर संदेश देने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - Sabguru News
होम Delhi फेस मास्क पहन कर संदेश देने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

फेस मास्क पहन कर संदेश देने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0
फेस मास्क पहन कर संदेश देने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को काेरोना विषाणु के संक्रमण से बचाव के लिए घर में बने मास्क या फेसकवर के उपयोग का संदेश देनेे के लिए मंगलवार सुबह जब टेलीविजन के स्क्रीन पर आए तो वह खुद भी घर का बना फेस मास्क पहने हुए थे।

कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मोदी सुबह दस बजे दूरदर्शन के सभी चैनलों पर राष्ट्र के नाम संदेश देने आए। दूरदर्शन के मुख्य चैनल पर रामायण धारावाहिक का प्रदर्शन प्रधानमंत्री के संदेश के लिए बीच में रोक दिया गया।

मोदी जैसे ही स्क्रीन पर दिखाई दिए, उन्होंने खादी का बना एक फेस मास्क पहन रखा था। उन्होंनेे सबसे पहले देशवासियों का मास्क पहने अवस्था में अभिवादन किया और फिर मास्क को ढीला करके नीचे खिसका दिया और अपना संदेश आरंभ किया।

प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को 19 दिन यानी तीन मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा के साथ जनता से सात आग्रह किए और उन्हें सप्तपदी कहा। इनमें से दूसरे बिन्दु में भी उन्होंने घर में बने फेस मास्क या फेस कवर के उपयोग का आग्रह किया। मोदी ने कहा कि लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

मोदी ने देशवासियों से शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए आयुर्वेद एवं अन्य देशी उपायों को अपनाने पर भी बल दिया है। उन्होंने देशवासियों से कहा कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा आदि का निरंतर सेवन करें।

मोदी ने ट्विटर पर लगाई मास्क वाली फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 पर राष्ट्र को संबोधित करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लगाई फोटो को बदल दिया है। मोदी ने अब ट्विटर प्रोफाइल पर मास्क के रुप में मुंह पर गमछा बांधे हुए फ़ोटो लगाई है। प्रधानमंत्री के ट्विटर पर पांच करोड़ 54 लाओ फोलोवर्स हैं।

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर नजर लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। प्रथम चरण के तहत 21 दिनों की पूर्णबंदी आज खत्म होनी थी।

कोरोना वायरस से बचाव की प्रधानमंत्री मोदी ‘सप्तपदी’

कोरोना : देश भर में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ी

20 अप्रेल से कुछ क्षेत्रों में मिलेगी लॉकडाउन से सशर्त रियायत