Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM modi Congress, SP and BSP silent on the question of terrorism and national security - कांग्रेस, सपा और बसपा आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर चुप है: PM मोदी - Sabguru News
होम UP Ballia कांग्रेस, सपा और बसपा आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर चुप है: PM मोदी

कांग्रेस, सपा और बसपा आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर चुप है: PM मोदी

0
कांग्रेस, सपा और बसपा आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर चुप है: PM मोदी
PM modi Congress, SP and BSP silent on the question of terrorism and national security
PM modi Congress, SP and BSP silent on the question of terrorism and national securityPM modi Congress, SP and BSP silent on the question of terrorism and national security
PM modi Congress, SP and BSP silent on the question of terrorism and national security

बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पाटी और बहुजन समाज पार्टी आतंकवाद और देश की सुरक्षा के सवाल पर चुप है तथा उल्टे आतंकवाद के खिलाफ शहादत देने वीर सपूतों के शौर्य पर सवाल उठा रहे है।

मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक बार भी नही बोला है बल्कि उन्होंने शहादत देने वाले सुरक्षा कर्मियों के शौर्य पर ही सवाल उठाए है। इन पार्टियों के नेता पाकिस्तान पर भरोसा करते हैं।

उन्होंने सवाल किया कि जिन पार्टियों के नेता गली के गुंडों पर लगाम नहीं लगा सकते वे आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे। उन्होंने लोगों से दिल्ली में हिम्मत से बड़े और कड़े फैसले लेने वाले सरकार के लिये मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को सीमा पार ले गई है।

पाकिस्तान के आतंकवादियों की सारी हेकड़ी हवा हो गई है। जो आतंकवादी पहले पाकिस्तान में खुलकर हथियारोें की नुमाईश करते थे वे अब जमीन के अन्दर छिपकर मोदी को हटाने की दुआ करते है। आतंकवादियों की नीद हराम हो गई है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनमें से कोई यह बताए कि उनके पास (मोदी) बेनामी संपत्ति, फार्म हाऊस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, विदेशी बैंक में खाता और संपत्ति, महंगी गाड़िया या कोई बंगला है क्या।

मोेदी ने कहा कि महामिलावटी दल कोई दिन ऐसा नहीं जब उन्हें गाली नहीं देते हैं। छह चरणों के मतदान के बाद विपक्ष बौखला गया है और उनके चेहरों पर हताशा साफ देखी जा रही है।

गालियों को वह उपहार मानते हैं और इसका जवाब जनता देगी मोदी नहीं। उन्होंने कहा कि हताशा में महामिलावटी दल मोदी की जाति पूछ रहे हैं। वह अनेक चुनाव लड़े और लड़ाये हैं लेकिन कभी जाति का सहारा नही लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अति पिछड़ी जाति में पैदा हुए है और हिन्दुस्तान को दुनिया में अगड़ा बनाने का उनका लक्ष्य है। सरकार ने लोगों को घर, शौचालय, बिजली और अन्य सुविधाए किसी को जाति पूछकर नहीं दी है।

मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबी और पिछड़ेपन को जीया है जबकि महामिलावटी दलों ने सत्ता में आने पर लोगों को लूटा है और धोखा दिया है जिसकी जानकारी लोगों को है। उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति करने वाले नेता सत्ता में आने पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले और महल बनाए है और नामी बेनामी संपत्ति जमा की है जिसकी विभिन्न एजेन्सियां अब हिसाब ले रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी उनकी जाति है। उन्होंने खाना पकानें के दौरान निकलने वाले धुआ, शौचालय नहीं होने के कारण महिलाओं को होने वाले कष्ट, बरसात में टपकती छतें और पैसे के अभाव में इलाज नहीं होने की समस्या को देखा है।

उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोगों की संतानें भी पिछड़ी हुई जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो। वह नहीं चाहते कि लोगों की संतानों को विरासत में पिछड़ापन और गरीबी मिले।

मोेदी ने कहा कि 2022 तक देश के सभी गरीबों को पक्का घर दे दिया जाएगा। इसके साथ ही पांच लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा लाेगों को मिल रही है। छोटे किसानों के बैंक खातों में रूपये दिये जा रहे है।

इतना की नही अब छोटे किसानों, दुकानदारों और खेत मजदूरोें को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा देने के लिए योजना भी बनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके सम्मान के सिद्धान्त पर काम कर रही है। उन्होंने पूर्वांचल क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में रेलगाड़ियों की आवाजाही बढ़ी है और रेल लाइनों का बिजलीकरण किया गया है। आवाजाही के लिये संर्पक सुविधाओं का विकास हुआ है जिससे इस क्षेत्र में उद्योग आएंगे।