Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm Modi described SP, RLD and BSP's electoral alliance as 'liquor' - प्रधानमंत्री मोदी ने सपा, रालोद और बसपा के चुनावी गठबंधन को ‘शराब’ बताया - Sabguru News
होम Breaking प्रधानमंत्री मोदी ने सपा, रालोद और बसपा के चुनावी गठबंधन को ‘शराब’ बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने सपा, रालोद और बसपा के चुनावी गठबंधन को ‘शराब’ बताया

0
प्रधानमंत्री मोदी ने सपा, रालोद और बसपा के चुनावी गठबंधन को ‘शराब’ बताया
pm Modi described SP, RLD and BSP's electoral alliance as 'liquor'
pm Modi described SP, RLD and BSP's electoral alliance as 'liquor'
pm Modi described SP, RLD and BSP’s electoral alliance as ‘liquor’

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के चुनावी गठबंधन को ‘शराब’ बताया है।

यहां मोदी ने गुरुवार को यहां भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, “सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ मतलब शराब। यह शराब आपको बर्बाद कर देगी। आप जानते ही हैं कि शराब स्वास्थ्य समाज और देश के लिये कितनी खराब है। इसलिये आपको इस गठबंधन से सावधान रहना चाहिये।”

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि देश से गरीबी तभी मिट सकती है जब कांग्रेस खत्म हो जाये। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को छला है और केंद्र में उसने चौधरी चरण सिंह सरकार से भी समर्थन वापस ले लिया था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबी मिटाने की बात ही करती है। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो इंदिरा जी के दिये गरीबी हटाओ नारे को सुना था लेकिन कांग्रेस ने गरीबों को धोखा दिया।