कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और पीड़ा का इजहार किया है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बताया कि मोदी ने उन्हें फोन करके इस आशय की प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन किया और राज्य की कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर अपनी गंभीर पीड़ा और चिंता व्यक्त की। मैंने भी पीएमओ से गंभीर चिंताओं को साझा करते हुए कहा कि राज्य में हिंसक बर्बरता, आगजनी, लूट और हत्याएं बेरोकटोक जारी हैं।
राज्य में रविवार के बाद से पिछले 72 घंटों के दौरान जारी राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में एक 80 वर्षीय विधवा समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं।
हिंसा की ताजी घटना वर्द्धमान जिले के केतुग्राम में सोमवार की शाम को हुई जहां तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य निवास घोष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच झंडे को लेकर हुए विवाद के कारण यह घटना हुई। पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है।