Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे पर मोदी ने जताया दुख - Sabguru News
होम Delhi मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे पर मोदी ने जताया दुख

मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे पर मोदी ने जताया दुख

0
मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे पर मोदी ने जताया दुख

मोरबी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में 68 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट करके कहा कि मोदी ने इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है। मोदी ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए बचाव दल तत्काल तैनात करने को कहा है और मोदी ने मोरबी दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपए की सहायता तथा घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मोरबी में हुए झूला पुल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। शाह ने रविवार रात एक ट्वीट में कहाकि मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और अन्य अधिकारियों से बात की है।

स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच रहा है। प्रशासन को घायलों को तुरंत घटनास्थल पर तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं।

पटेल ने रविवार को कहा कि मोरबी झूलता पुल टूटने की दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं, इस हादसे में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार इस हादसे के प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता प्रदान करेगी।

पटेल ने अपने ट्वीट में कहा कि मोरबी झूलता पुल टूटने की दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं। आज के सभी कार्यक्रम रद्द करके गांधीनगर पहुंच रहा हूं। मोरबी में राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है और प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी स्थिति पर लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।

पटेल ने कहा कि घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं और वह इस संबंध में ज़िला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। एसडीआरएफ सहित कई टीमों को बचाव कार्य में लगाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मोरबी के लिए रवाना हो रहा हूं। मोरबी की घटना में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता प्रदान करेगी।

उल्लेखनीय है कि मोरबी शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में मच्छू नदी का झूलता पुल (ओवर ब्रिज) रविवार शाम अचानक टूट जाने के कारण नदी में गिर जाने से 68 लोग मारे गये और 25 घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि अभी बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है और घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी का झूला पुल टूटने से 132 की मौत