नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुने जाने पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन और वहां के लोगों को धन्यवाद दिया है।
भारत स्थित रूसी दूतावास ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,“मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान सेंट एंड्रयू द अपास्टल देने का एलान किया गया है।” मोदी ने इसके बाद कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने पर वह गौरान्वित हैं। “ मैं राष्ट्रपति पुतिन और रूस के लोगों को धन्यवाद देता हूं। भारत-रूस की मित्रता की नींव गहरी है और हमारी साझेदारी का भविष्य उज्जवल है। दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग से उनके लोगों के लिए कई सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। ”
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन भारत-रूस मैत्री की मजबूती के लिए प्रेरणा हैं। उनके दूरदृष्टि वाले नेतृत्व में दोनों देशों के बीच सहयोग नयी ऊंचाई पर पहुंचा है। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात ने भी कुछ दिन पहले मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘जायद’ मेडल से नवाजने का एलान किया था।