मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर कार्यकताओं की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा सत्ता में आने पर देश में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया जाएगा।
अपना दल उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने गुरूवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने पांच सालों के कार्यकाल में महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए शौचालयों का निर्माण किया। इस बार भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर पानी पर काम होगा। इसके लिए अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनेगा।
उन्होंने कहा कि डा राममनोहर लोहिया के नाम पर समाजवादी बने लोगों ने महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या शौचालय और पानी की चिंता नहीं की जबकि डॉ लोहिया इसे महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या मानते थे। धन वैभव से सम्पन्न सपा बसपा और कांग्रेस के लिए वोटर एक जागीर के समान है। इस जागीर का बंटवारा करने के लिए ये लोग आपस में सौदा कर लेते हैं और एक दूसरे को वोट देने को मजबूर करते हैं।
मोदी ने कहा कि गरीब और परेशान जनता को जाति और संप्रदाय के नाम पर बांटने वाले ये दल अपने कार्यकर्ताओं को भी रिमोट का खिलौना समझते हैं। चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे, चाहे उसका हौसला टूट जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। ये प्रदेश की जनता को गलत समझ रहे हैं और इसका परिणाम उन्हे 23 मई को मिल जाएगा।
सपा बसपा पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावटी लोगों ने जनता को बारी बारी से लूटा है। ये वही लोग हैं जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर स्मारक बनाने का ढोंग किया और उसमें भी घोटाला कर गए। ये वही लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी तरसा दिया था।
बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि कुछ लोगों ने चीनी मिल बेच कर कमीशन लिया और स्मारक के नाम पर घोटाला कर जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया था और उद्योग गुंडाराज की भेट चढ़ा दिया गया।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि नामदर की पार्टी का उत्तर प्रदेश में बोटकटवा पार्टी बन गई है। चार पीढियों से राज करने वाली पार्टी का यह हालत उनके अहंकार के कारण हुआ है। देश की इस हालत के लिए नामदार जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कौन आतंकी ठिकानो पर प्रहार कर सकता है। कौन आतंकी मसूद अजहर पर बैन लगवा कर उस पर शिकंजा कस सकता है, कौन है जो नक्सलवाद की सफाई कर सकता है। घर में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला करने का हाैसला सिर्फ भारतीय सेना के पास है। भाजपा के शासनकाल में आतंकियों पर शिकंजा कस रहा है।