Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm Modi given Soul shanti Award, award money to Namami Gange - प्रधानमंत्री मोदी को सोल शांति पुरस्कार, पुरस्कार राशि नमामि गंगे को समर्पित - Sabguru News
होम Headlines प्रधानमंत्री मोदी को सोल शांति पुरस्कार, पुरस्कार राशि नमामि गंगे को समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी को सोल शांति पुरस्कार, पुरस्कार राशि नमामि गंगे को समर्पित

0
प्रधानमंत्री मोदी को सोल शांति पुरस्कार, पुरस्कार राशि नमामि गंगे को समर्पित
pm Modi given Soul shanti Award, award money to Namami Gange
pm Modi given Soul shanti Award, award money to Namami Gange
pm Modi given Soul shanti Award, award money to Namami Gange

सोल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया की सरकार ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित ‘सोल शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया। मोदी ने सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की ओर से यहां आयोजित भव्य समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया।

उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ‘सोल शांति पुरस्कार’ इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिवों कोफी अन्नान और बान की मून तथा जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को दिया जा चुका है।

इस मौके पर मोदी ने कहा, “मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार भारत की जनता के लिए है और पिछले पांच सालों में देश की उपलब्धियों और सफलता को दर्शाता है।”

मोदी ने कहा, “ मैं इसलिए भी हर्षित हूं कि यह पुरस्कार मुझे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में मिला ।” उन्होंने शांति के लिए संस्कृत के श्लोक की पंक्ति का उद्धरण भी किया, “सर्व शान्ति: , शान्तिदेव शान्ति: , सा मा शान्तिरेधि ।। शान्ति: शान्ति: शान्ति: ।। ”

मोदी ने कहा कि पुरस्कार राशि स्वच्छ गंगा अभियान के लिए प्रतिबद्ध ‘नमामि गंगे ’ परियोजना को समर्पित कर दी जायेगी। उन्होंने कहा, “ मेरा यह पुरस्कार देश की सवा करोड़ से अधिक जनता को समर्पित है , जिन्होंने मुझे सेवा का मौका दिया।”

वर्ष 1990 में सोल में आयोजित 24वें ग्रीष्म ओलंपिक खेलों की सफलता के मद्देनजर सोल शांति पुरस्कार की शुरुआत की गयी थी। पुरस्कार के तहत एक डिप्लोमा, एक फलक और दो लाख डॉलर (लगभग 1.42 करोड़ रुपये) प्रदान किया जाता है।