अजमेर। सांसद भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास और सुरक्षा को गति दी है। यादव आज यहां अजमेर रेल मंडल की ओर से आयोजित दि्वतीय प्रवेश द्वार एवं मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है जिसका लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यों की न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है और हाल में प्रधानमंत्री ने दुनिया को बता दिया कि आतंकवाद का जवाब कैसे दिया जा सकता है।
रेलवे ने दस करोड रूपए की लागत से निर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार पर यात्रियों के लिए अनेक सुविधाएं दी है, जिनमें लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, यात्री सूचना प्रणाली, एक अतिरिक्त प्लेटफार्म, सभी सुविधाओं के साथ शौचालय, यात्रियों के लिए बुकिंग कार्यालय के साथ वेटिंग हॉल, सभी प्लैटफॉर्मों पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का विस्तार जैसे विकास कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, रेल मंडल प्रबंधक राजेश कुमार कश्यप, दीन बंधु चौधरी, सोमरतन आर्य, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट राजेश टंडन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।