इस बार आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चुनिंदा महिलाओं को सोशल मीडिया अकाउंट संभालने का मौका देंगे। अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी देश के मुखिया ने महिलाओं को ऐसा मौका और सम्मान दिया हो, जो महिलाएं प्रधानमंत्री के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकांउंट्स को संभालेंगी, वे ही महिला दिवस के दिन पूरा संचालन भी करेंगीं।
आप भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस कैंपेन से जुड़ सकती हैं। इससे उन्हें करोड़ों के दिलों में प्रेरणा जगाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी से ट्वीट किया, ‘इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में आपको जानकारी दूंगा। पीएम मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर ‘नो सर’ हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए।
पीएम मोदी दुनिया में सबसे अधिक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं, मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले एलान किया था कि वे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म छोड़ने जा रहे हैं, इस खबर से ही देश से नहीं पूरे विश्व भर में हलचल मच गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी लोगों में उत्सुकता पैदा करने वाले काम लगातार करते रहते हैं, जिससे लोगों का उनकी तरफ ध्यान बना रहता है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के एकाउंट छोड़ने का इरादा जाहिर किया, तगड़ी खबर बनी, जो लगातार चलती रही। लाखों लोगों ने मोदी से सोशल मीडिया से नाता नहीं तोड़ने की अपील की थी।
पीएम मोदी के इस अपील से महिलाओं का बढ़ेगा हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीने की स्टाइल के करोड़ों लोग ऐसे ही नहीं मुरीद हैं। पीएम मोदी हर दिन काे एक नए दिन की तरह ही जीते हैं। तभी देश ही नहीं दुनिया भर में उनके सोशल मीडिया में करोड़ों फॉलोअर्स हैं। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए महिलाओं को एक प्रकार से अनूठा गिफ्ट दिया है। इससे ये महिलाएं लाखों लोगों का हौसला बढ़ाने में मदद कर सकेंगी।
अगर आप भी ऐसी महिला हैं या दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली महिलाओं के बारे में जानती हैं तो उनकी कहानी पर साझा करें। मोदी ने जो पोस्टर शेयर किया, उसमें लिखा- आपके पास नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक दिन के लिए हासिल करने का मौका है। चुनिंदा महिलाओं को मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को टेकओवर करने और दुनिया के साथ अपने विचार साझा करने का मौका मिलेगा।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार