गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाया और लोगों को आश्वस्त करते हुये कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी हों या देश के अंदर देशद्रोही, ‘चौकीदार’ किसी को नहीं छोड़ेगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी ने जमुआ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा काे संबोधित करते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहां कहीं भी खतरा होगा भारत घुसकर मारेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी हों या देश के अंदर देशद्रोही, आपका यह ‘चौकीदार’ किसी को नहीं छोड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार उसकी या उसकी मदद से बनने वाली किसी भी सरकार में देशद्रोह कानून को समाप्त करने की घोषणा की है। कांग्रेस के इस वादे से माओवादियों को मदद करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में काफी कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह घोषणा कर अपना चरित्र उजागर कर दिया है।
मोदी ने कांग्रेस और महागठबंधन के सहयोगी दलों पर प्रहार करते हुये कहा कि बिना लूट-खसोट के ईमानदारी और साफ नीयत से उन्होंने सरकार चलाई जिससे देश तरक्की कर रहा है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि पूरा देश चौकीदार के साथ खड़ा है।
उन्हाेंने कहा कि ये ‘महामिलवाटी’ इस बार केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं। ये वैसे लोग हैं जो करोड़ों के वारे-न्यारे कर चुके हैं और इनकी प्रतिबद्धता केवल उनके परिवार के लिए ही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि मजबूत एवं पूर्ण बहुमत वाली सरकार बने।
भाजपा नेता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की सरकार थी, जिसने कोडरमा-रांची रेलवे लाइन परियोजना की स्वीकृति दी थी लेकिन इसके बाद केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में दस वर्ष तक इस परियोजना का काम लंबित रहा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जनता ने केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई और कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना-सिधवार रेलखंड का काम पूरा कर लिया गया और अगले एक से डेढ़ साल में इस रेलखंड को रांची से जोड़ दिया जाएगा।
मोदी ने कहा कि सरकार केवल रेलखंडों का निर्माण नहीं कर रही है बल्कि वह इन पटरियों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है और इसके लिए पूर्वी कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यहां के लोग महज कुछ घंटों में ही कोडरमा से गिरिडीह और देवघर पहुंच सकते हैं जबकि पहले इस रूट पर यात्रा करने में काफी समय लगता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग काफी लंबे समय से होती रही है लेकिन विपक्षी इसकी राह में हमेशा रोड़ा अटकाते रहे जबकि उनकी सरकार ने तमाम बंदिशों को तोड़कर इस आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कराया है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल कभी भी किसी के लिए वफादार नहीं रहे। जो क्षेत्र के उनके लिए वोट बैंक नहीं बन सके उन इलाकों का विकास ही नहीं किया और ऐसा ही कुछ झारखंड के गरीब आदिवासियों के साथ भी हुआ है।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज, देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गिरिडीह में मॉडल कॉलेज की स्थापना के साथ ही सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से झारखंड के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं का एकमात्र उद्देश्य लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें गरीबी की दलदल से बाहर निकालना है। इसके लिए उनकी सरकार ने गरीबों को न केवल आवास दिये बल्कि उन्हें शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई है।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि 23 मई 2019 को उनकी सरकार एक बार फिर सत्ता में आएगी और तब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
मोदी ने शहीद जवानों को नमन किया और कांग्रेस के सहयोगी कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के सेना के जवानों पर की गई टिप्पणी पर कड़ा प्रहार करते हुए लोगों से पूछा कि कुमारस्वामी का यह बयान सेना और मातृभूमि का अपमान है या नहीं। सेना चीफ को ‘गली का गुंडा’ बताने वाली कांग्रेस काे वोट देना चाहिए या नहीं। गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने अभी हाल ही में कहा था कि सेना में वैसे ही लोग भर्ती होते हैं, जिन्हें दो वक्त का भोजन नसीब नहीं होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड ने बेईमान सरकार के कार्यकाल को भी देखा है। यहां पर मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा है जबकि भाजपा नीत राजग सरकार में राज्य का बेहतर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने पिछड़े वर्ग के लोगों को सिर्फ पिछड़ा बनाकर रखा लेकिन भाजपा सरकार ने राज्य के आदिवासी भाई-बहनों के लिए भी कई विकास कार्य को धरातल पर उतरा है।
मोदी ने कहा कि झारखंड के जिन गावों में लाल आंतक (नक्सलियों) का भय दिखता था, वहां अब लोग सड़कों पर गाड़ियों से आने-जाने लगे है। उन्होंने कहा कि सभा में बैठे कई ऐसे लोग हैं, जो गिरिडीह और कोडरमा जिले के सुदूर क्षेत्रों में जाने से डरते थे लेकिन भाजपा सरकार ने न केवल नक्सलियों का सफाया किया बल्कि उन क्षेत्रों में विकास योजनाओं को भी धरातल पर उतारा है।
भाजपा नेता मोदी ने लोगों से कोडरमा में ‘कमल फूल’ पर और गिरिडीह में ‘केला’ (राजग के घटक आजसू का चुनाव चिन्ह) को वोट देकर राजग प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों के ऐसा करने से केंद्र में एक बार फिर मजबूत सरकार बनेगी।
मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि प्रचंड गर्मी के बावजूद आज झारखंड की तीन सीटों लोहरदगा, पलामू और चतरा में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग निकले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की रैलियों में लोगों के शामिल होने की संख्या ने रिकॉर्ड बना दिया है लेकिन आगे होनी वाली रैलियों में इससे भी अधिक संख्या में पहुंचकर नये रिकॉर्ड बनाने की जरूरत है।
सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड में लोकसभा चुनाव के प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कोडरमा के निवर्तमान सांसद रवींद्र कुमार राय एवं गिरिडीह के मौजूदा सांसद रवींद्र पांडेय समेत भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के गणमान्य नेता एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।