पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पुणे में मेट्रो रेल सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
मोदी ने यहां मेट्रो परियोजना के ‘भूमि पूजन’ के अलावा उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज सहित कई अन्य परियोजनाओं का अनावरण किया। इस मौके पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश पहले से ही आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है और इसी के साथ उन्होंने पुणे के कई स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत की आजादी में पुणे के ऐतिहासिक योगदान का स्मरण किया।
रविवार को रामभाऊ म्हालगी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में मेट्रो लाइन का विस्तार हो रहा है। पुणेवासियों को आज इलेक्ट्रॉनिक बस और मेट्रो का सौगात मिला। मेट्रो के आ जाने से पुणे के निवासियों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी। उन्होंने यहां के लोगों से अपील की कि वे मेट्रो से सफर को अपनी जिंदगी का एक अभ्यास बना लें।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पुणे मेट्रो का काम शुरू करने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिए योगदान की सार्वजनिक रूप से सराहना की। मोदी ने कहा कि पुणे के शिक्षा, अनुसंधान, आईटी और बिजनेस सेक्टर में अपनी पहचान मजबूत बनाने के साथ ही साथ पुणे के लोगों को इस तरह के आधुनिक सेवाओं की जरूरत है। सरकार लोगों की इन्हीं जरूरतों की पहचान कर इस दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आपको पता है कि हमारा देश तेजी से शहरीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। साल 2030 तक शहरी आबादी की संख्या 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। शहरों में बढ़ती आबादी कई अवसरों का ईजात कर रही है। इसी के साथ चुनौतियां भी बढ़ रही हैं।प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पुणे मेट्रो से आवाजाही अब और आसान होगी। ट्रैफिक में कमी आएगी। जिंदगी सहज होगी।
मोदी ने कहा कि आज पुणे के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का भूमि पूजन और उद्घाटन हुआ। यह मेरा सौभाग्य है कि पुणे मेट्रो के भूमि पूजन के साथ इसे लोगों को भेंट देने का मुझे मौका मिला। भूमि पूजन पहले हुआ करता है और हमें पता नहीं रहता है कि उद्घाटन कब होगा…इसलिए आज का उद्घाटन समारोह काफी महत्वपूर्ण है। आज इसने यह साबित कर दिया है कि सभी परियोजनाएं वक्त पर खत्म की जा सकती हैं।
मेट्रो परियोजना के भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले मुझे छत्रपति शिवाजी महाराज की एक शानदार छवि को समर्पित करने का सौभाग्य मिला। हमेशा से हम सभी के दिलों पर विराजमान छत्रपति शिवाजी महाराज की यह छवि युवा और आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की प्रेरणा देगी।
मोदी ने आज पुणे में दिवंगत कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण को समर्पित एक आर्ट गैलरी का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 1,100 करोड़ रुपए की लागत से मुला-मुथा नदी के सुशोभिकरण के प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण किया।