Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi inaugurates Ahmedabad Metro first phase, takes a ride-अहमदाबाद में मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन, दूसरे का शिलान्यास - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad अहमदाबाद में मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन, दूसरे का शिलान्यास

अहमदाबाद में मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन, दूसरे का शिलान्यास

0
अहमदाबाद में मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन, दूसरे का शिलान्यास
PM Modi inaugurates Ahmedabad Metro first phase, takes a ride
PM Modi inaugurates Ahmedabad Metro first phase, takes a ride

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में बहु प्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन और दूसरे चरण का शिलान्यास किया।

उन्होने गुजरात मेट्रो रेल कार्पोरेशन की इस परियोजना के लगभग 11 हजार करोड़ की लागत वाले पहले चरण का उद्घाटन करने के लिए पूर्वी अहमदाबाद के वस्त्राल गाम स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और इस पर सवार भी हुए।

वस्त्राल गांव से एपेरल पार्क के बीच की साढ़े छह किलोमीटर के पहले खंड के निरांत क्रासिंग स्टेशन तक यात्रा कर फिर वस्त्राल वापसी करने के दौरान मोदी ने ट्रेन में स्कूली बच्चों से भी बातचीत की। इस मौके पर राज्यपाल ओपी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल भी मौजूद थे।

जब मोदी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे आसपास के घरों पर लोग उनकी झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठे थे। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में कई घरों पर मोदी के विशाल बैनर और पार्टी के झंडे भी लगाए गए थे। मोदी ने उन लोगों का भी हाथ हिला कर अभिवादन किया।

बाद में मोदी ने एक कार्यक्रम में मेट्रो रेल परियोजना को अहमदाबाद के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे यहां यातायात तथा प्रदूषण संबंधी समस्याओं से निपटने में भी बहुत मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का शिलान्यास उन्होंने किया है और उनका एक मंत्र यह रहा है कि जिस भी योजना का शिलान्यास वे करते हैं उसका उद्घाटन भी वहीं करते हैं और इस लिहाज से वह आज से तीन या चार साल पहले जब भी ऐसा होगा तो भी मौजूद रहेंगे।

ज्ञातव्य है कि मोदी की पसंदीदा परियोजनाओं में शुमार इस परियोजना के पहले चरण का भूमि पूजन मार्च 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने किया था। इसके लिए तीन डिब्बों और लगभग एक हजार की कुल क्षमता वाली मेट्रो ट्रेनें प्रयुक्त हो रही है। इन्हे दक्षिण कोरिया में डिजायन किया गया है।

मेट्रो परियोजना के चरण एक की कुल लंबाई लगभग 40 किमी होगी जिसमें से लगभग साढ़े छह किलोमीटर भूमिगत और शेष ऊपर होगा। यह शहर के चारों कोनों को जोडेगा। इसमें दो कॉरिडोर अथवा गलियारे इस्ट वेस्ट (21 किमी 160 मीटर, 4 भूमिगत समेत कुल 17 स्टेशन) और साउथ नार्थ (18 किमी 870 मीटर लंबा, कुल 15 स्टेशन) होंगे। इसमें कुल 32 स्टेशन होंगे जिनमे से चार भूमिगत होंगे। आज शुरू हुआ हिस्सा इस्ट वेस्ट गलियारे का है।

उधर, मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण पर काम की शुरूआत इसी साल जून-जुलाई माह से शुरू हो जाएगी।