इम्फाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जनवरी को मणिपुर का दौरा करेंगे जहां वह करीब 10 से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मोदी की यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सुरक्षाकर्मियों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया। मणिपुर में सक्रिय उग्रवादी संगठन कोर कोम ने प्रधानमंत्री के दौरे के समय पूर्ण रूप से बंद का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री के दौरे को लेेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए सुरक्षाकर्मी इम्फाल पहुंच चुके हैं।
मणिपुर पुलिस ने लोगों की पहचान को सत्यापित करने के लिए बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बड़ी संख्या में वाहनों और यात्रियों की जांच की। उग्रवादी संगठन कोर कोम के मीडिया संयोजक लेइबाक गाकपा लुवांग ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोग कुछ भी बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते, इसीलिए हम उनके दौरे का विरोध कर उस दौरान बंद का आह्वान करते हैं।