Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm Modi interact with 1 crore BJP workers through world largest video conference on Thursday-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को संगठन से संवाद कार्यक्रम - Sabguru News
होम Headlines प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को संगठन से संवाद कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को संगठन से संवाद कार्यक्रम

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को संगठन से संवाद कार्यक्रम
pm Modi interact with 1 crore BJP workers through world largest video conference on Thursday
pm Modi interact with 1 crore BJP workers through world largest video conference on Thursday

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को होने वाले ‘संगठन से संवाद’ कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली है।

पार्टी के जयपुर शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि कल दोपहर बारह बजे होने वाले इस कार्यक्रम के तहत राज्य के 1032 मण्डलों पर डिजिटल एवं नेट के माध्यम से, टी.वी. सेट पर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी से सीधा संवाद करेंगे। इस हेतु सभी मण्डलों पर संयोजक बनाए गए है।

इसके लिए राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश हवामहल में, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी सांगानेर में, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे झालावाड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर बस्सी (जयपुर देहात) में, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी सिविल लाइन्स, अशोक परनामी आदर्श नगर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू, पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ मालवीय नगर, विधायक नरपत सिंह राजवी विद्याधर नगर, विधायक अशोक लाहोटी सांगानेर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण डूडी पीपाड़ (जोधपुर), निहाल चन्द मेघवाल श्रीगंगानगर, ओम बिड़ला कोटा, राजेन्द्र गहलोत जालौर, कनकमल कटारा सागवाड़ा (डूंगरपुर), श्रीमती अलका गुर्जर महिला मोर्चा कार्यक्रम जयपुर एवं चुन्नीलाल गरासिया नाथद्वारा (राजसमन्द) में संयोजक बनाए गए है।

इसी प्रकार प्रहलाद पंवार खानपुर (झालावाड़), ज्ञानदेव आहूजा दौसा में, सुनील कोठारी जयपुर में, मोहनराम चैधरी नागौर में, प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह जैसास मेड़तासिटी (नागौर), प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच जयपुर में, बलवान यादव कोटपूतली में, जगदीश देवासी आहौर (जालौर), के.के. विश्नोई जोधपुर, अरूण अग्रवाल किशनपोल बाजार, छगन माहुर दादाबाड़ी (कोटा), कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा सिविल लाइन्स, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनियां आमेर, मुकेश पारीक विद्याधर नगर, नारायण पंचारिया जोधपुर शहर, पंकज मीणा विद्याधर नगर, पिंकेश पोरवाल प्रतापगढ़, हरिकृष्ण जोशी कोटा शहर, जितेन्द्र श्रीमाली हवामहल, अमित गोयल विद्याधर नगर, लक्ष्मीकान्त भारद्वाज सिविल लाइन्स, मदन दिलावर रामगंजमण्डी (कोटा), ओम सारस्वत मालवीय नगर, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत बगरू, विस्तारक सह-प्रमुख राघव शर्मा आमेर में, सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी जिले में निर्धारित स्थानों पर एवं सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में रहेंगे।