Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पीएम मोदी ने अजमेर जिले को दी सौगात, 360 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शुभारम्भ
होम Rajasthan Ajmer पीएम मोदी ने अजमेर जिले को दी सौगात, 360 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शुभारम्भ

पीएम मोदी ने अजमेर जिले को दी सौगात, 360 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शुभारम्भ

0
पीएम मोदी ने अजमेर जिले को दी सौगात, 360 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शुभारम्भ
PM Modi launches three major infrastructure projects for ajmer
PM Modi launches three major infrastructure projects for ajmer
PM Modi launches three major infrastructure projects for ajmer

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जयपुर के अमरूदों का बाग में आयोजित प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में अजमेर जिले को भी 360 करोड़ रूपए की तीन बड़ी योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने अजमेर में एलिवेटेड रोड, शहर को 24 घण्टे पेयजल वितरण योजना तथा ब्यावर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी परियोजनाओं का शुभारम्भ किया।

कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अजमेर शहर में यातायात की प्रमुख समस्या से निजात पाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार 220 करोड़ रूपए के एलिवेटेड रोड का शुभारम्भ किया।

इस प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड रोड मार्टिंडल ब्रिज से आगरा गेट एवं गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक निर्मित होगी। इसके बन जाने से शहर में वैशाली नगर, शास्त्री नगर, पुष्कर रोड, जयपुर रोड नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, श्रीनगर रोड आदि क्षेत्र में आवागमन में परेशानी से निजात मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि 2.7 किलोमीटर की बनने वाली एलीवेटेड फोरलेन एवं टू लेन सड़क कार्य के तहत मार्टिंडल ब्रिज से आगरा गेट वाया गांधी भवन (चार लेन सड़क) कुल 1.60 किलोमीटर तथा गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक (दो लेन सड़क) 1.10 किलोमीटर की होगी।

यह रोड दिल्ली एवं जयपुर मेट्रो की कंक्रीट एवं स्टील स्ट्रक्चर की आधुनिक तकनीक से बनेगी जो सिंगल पिलर पर बनेगी। सिंगल पिलर पर बनने के कारण सड़क के नीचे मूल सड़क पर डिवाईडर रोड यथावत रहेगी जिससे आवागमन में कोई कठिनाई नहीं आएगी।

इस सड़क के बन जाने से कॉलेज, चिकित्सालय, बस स्टैण्ड आने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। कार्य की विशालता, जटिलता व महता को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसके निर्माण की जिम्मेदारी आरएसआरडीसी को सौंपी गई है। यह कार्य पूर्ण होने की अवधि दो वर्ष है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही अजमेर शहर को 24 घण्टे पेयजल की उपलब्धता के लिए 97 करोड़ के प्रोजेक्ट का भी शुभारम्भ किया। इसके तहत 20-20 एमएलडी के दो टेंकों का निर्माण होगा तथा शहर को 24 घण्टे में जलापूर्ति के लिए आन्तरिक जल वितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाएगा। प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर शहर के 60 वार्डों में अच्छे प्रेशर से 24 घण्टे में जलापूर्ति हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि ब्यावर में 43 करोड़ एक लाख 85 हजार रूपए की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शुभारम्भ भी प्रधानमंत्री ने किया। इसके तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं अल्प आय वर्ग के लिए फ्लेट्स का निर्माण किया जाएगा।

इसमें कुल 1216 फ्लेट्स का निर्माण होगा। जिसमें ईडब्ल्यूएस के 848 फ्लेट् तथा एलआईजी के 368 फ्लेटें का निर्माण होगा। योजना में सीवरेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट, पानी की सुविधा, हराभरा वातावरण, बच्चों के लिए पार्क तथा चौड़ी सड़कों की सुविधा उपलब्ध होगी।