Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोदी का उनकी पार्टी में ही कम होता जा रहा है सम्मान : अशोक गहलोत - Sabguru News
होम Breaking मोदी का उनकी पार्टी में ही कम होता जा रहा है सम्मान : अशोक गहलोत

मोदी का उनकी पार्टी में ही कम होता जा रहा है सम्मान : अशोक गहलोत

0
मोदी का उनकी पार्टी में ही कम होता जा रहा है सम्मान : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके रवैये से अब उनकी पार्टी में ही उनका सम्मान कम होता जा रहा है और उनकी पार्टी ही उनके खिलाफ होने से धीरे धीरे इनके विरुद्ध विद्रोह भी हो सकता है।

गहलोत ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी पार्टी में फूट पड़ गई और पार्टी की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि अब मोदी का उनकी पार्टी में आदर खत्म हो रहा है। यह चिंता होनी चाहिए मोदी को खुद के लिए कि आज जनता में तो उनका आदर कम हुआ ही है लेकिन उनकी पार्टी में भी उनका सम्मान कम होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनकी बैठकों में यह सब नजर आ रहा है। भाजपा के लोगों से ही पूछ लीजिए कि उनकी पार्टी की बैठकों में किस तरह के हालात बन गए हैं। पहले क्या होता था और अब क्या हो रहा है। पहले और अब में मोदी को लेकर किस तरह के हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी से कहना चाहूंगा कि आप ओबीसी वर्ग से है और कम से कम ओबीसी का तो मान रखो। आपकी जो अप्रोच है, उससे आपकी पार्टी ही आपके खिलाफ हो रही है और धीरे धीरे आपके विरुद्ध विद्रोह भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि देश एक एवं अखंड रहे, इसके लिए देशवासियों को चाहिए कि वे चाहे किसी भी पार्टी या विचारधारा के हो, सबको देश प्रेम और भारत माता के लिए एकजुट रहना चाहिए। एक सवाल के जवाब में मुखयमंत्री ने कहा कि देश समझ रहा है और अगर मोदी का मुस्लिम प्रेम जागृत हो गया है तो अच्छी बात है, हम चाहते हैं कि सब धर्मों एवं जातियों के प्रति उनका प्रेम जागृत हो। हम दुआए करते है कि मोदी, आरएसएस, अमित शाह का सभी धर्मों के प्रति प्रेम जागृत हो, मुस्लिम, इसाई, फारसी, जैन, सिख हर जातियों एवं दलितों के साथ।

उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा अनुभव कहता है ये लोग सत्तर साल में नहीं बोले और अब चुनाव आते ही बोलने लगे हैं। इन्होंने सत्तर साल में कभी सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी एवं भीमराव अंबेडकर का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में पटेल का स्मारक बनाया गया है, अच्छी बात है लेकिन इससे पहले सत्तर साल में इनका नाम क्यों नहीं लिया, क्योंकि पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, वह टीस थी इसलिए इनका नाम नहीं लिया गया। इसी तरह पंडित जवाहर लाल नेहरु का कभी नाम नहीं लिया जो देश के लिए दस साल जेल रहे।

उन्होंने कहा कि अगर इतिहास एवं महापुरुषों के नाम को भुलाओगे तो आप महापुरुष कैसे बन पाओंगे। देश में यह इनकी अप्रोच बहुत गलत है। देश में लोकतंत्र कांगेस ने दिया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस में वंशवाद चल रहा है, कांग्रेस मुक्त भारत बना दो। हम कभी पूछते हैं क्या कि उनके परिवार में क्या चल रहा है। वोट तो गुप्त होते तभी भी क्यों इस परिवार को लोग चाहते हैं, उन्होंने कहा कि लोग इस परिवार को चाहते थे, चाहते हैं और रहेंगे और कांग्रेस कभी मुक्त नहीं होने वाली है।

गहलोत ने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हालात खराब हैं। पूरा प्रदेश जल रहा है और प्रधानमंत्री को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश माफ नहीं करेगा जिस तरह से मणिपुर को लेकर संदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर संसद में केवल दो मिनट का भाषण दिया जबकि उन्हें देशवासियों को मणिपुर के हालात के बारे में विस्तार से बताया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस शासन में दंगे हुए वह भी बताते, मणिपुर में आग लगी हुई है और देशवासियो को प्रधानमंत्री से अपेक्षा थी कि वह वहां के हालात के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि मणिपुर तीन महीने से जल रहा, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, थाने में हथियार लूट लिए गए हैं उसका आने वाले वक्त में हालात क्या होंगे। यह देशवासियों को बताया जाना नहीं चाहिए।

वहां के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि सौ घटनाएं और करीब एक हजार एफआईआर दर्ज हो चुकी है ऐसे हालात में वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए था लेकिन केन्द्र सरकार कोई कदम नहीं उठा पा रही है। देश को बताया जाना चाहिए कि वहां कोई कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ठीक ही कहा कि तमाशा नहीं होना चाहिए।