प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे। रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव की उपस्थिति में पीएम मोदी को व्लादिवोस्तोक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से मिलकर बेहद खुश नजर आये। ऐसा लग रहा था कि दोनों बचपन के दोस्त हो।
आपको जानकारी में बता दें, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में शामिल होंगे। भारत ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम का सदस्य नहीं है, लेकिन पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के विशेष आमंत्रण पर पांचवें ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। व्लादिवोस्तोक में फार इस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (FEFU) में मोदी का रूस में भारतीय प्रवासियों ने स्वागत किया।
भारत और रूस के बीच हो सकता है यह समझौता
इस मुलाकात में भारत और रूस के बीच सड़क निर्माण, परिवहन समेत कई क्षेत्रों में समझौता होने की संभावना है। इसी के साथ कच्चे तेल और गैस क्षेत्र में गहरे सहयोग के लिए पांच वर्षीय खाका तैयार किए जाने की उम्मीद है। कच्चे तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं को पूरा करने के लिए दोनों पक्षों के 5 साल का खाका 2019-2024 खींचने की उम्मीद है।
PM Modi meets president-vladimir-putin likely to have many big agreements