नई दिल्ली चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की शाम को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में शानदार स्वागत किया। पीएम मोदी वहां पर पारंपरिक परिधान धोती में दिखे। पीएम मोदी ने वहां के ऐतिहासिक स्थानों पर चीनी राष्ट्रपति के साथ मंत्रणा की।
महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया। इस दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इन स्थलों के महत्व को भी बताया। इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नारियल का पानी पिया। साथ ही दोनों नेताओं ने बातचीत की।
ऐसा माना जा रहा है भारत और चीन के रिश्ते में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात से एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।। रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे।