Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi on His 68th Birthday-मोदी ने जन्मदिन पर विश्वनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की - Sabguru News
होम Headlines मोदी ने जन्मदिन पर विश्वनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की

मोदी ने जन्मदिन पर विश्वनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की

0
मोदी ने जन्मदिन पर विश्वनाथ मंदिर की पूजा-अर्चना की
PM Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi on His 68th Birthday
PM Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi on His 68th Birthday
PM Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi on His 68th Birthday

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को गरीब बच्चों के साथ खुशियां बांटने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना की।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने पूरे विधिविधान के साथ बाबा का जलाभिषेक किया और मंगल कामना की। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत रोहनियां क्षेत्र के नरउर गांव और डीरेका में गरीब बच्चों के साथ मिलकर खुशियां बांटीं और उनके साथ संवाद किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। महिलाओं ने उन्हें वेतन बढाने की घोषणा करने के लिए धन्यवाद दिया।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं, कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से प्रधानमंत्री के दीर्धायु की कामना के साथ वाराणसी में अनेक स्थानों पर यज्ञ, पूजा-पाठ और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। 68 मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई और भाजपा महानगर की ओर से पूजा अर्चना के बाद 68 किलो लड्डू लोगों में वितरित किए गए।

नरउर गांव में बाबा वाणासुर मंदिर में दिन भर विशेष पूजा अर्चना की गई। अस्सी घाट पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महामृत्युजय मंत्र के साथ कार्यकर्ताओं ने यज्ञ किया। शहर के 68 स्थानों पर दीप चलाए गए। 68 मलीन बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

कई जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किय गया। शहर में हजारों की संख्या में  मोदी की तस्वीरों वाले बैनर, होडिंग और कटउट लगाए हैं। चारों तरफ शहर में खुशी और उत्सव का मौहाल है।

जन्मदिन पर बच्चों से बोले मोदी, जो खेलता है, वही खिलता है

अजमेर : चाय वालों को मंत्री अनिता भदेल ने खुद बनाकर पिलाई चाय