उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व के एकमात्र दक्षिणमुखी स्वयंभू शिवलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के भव्य कॉरिडोर श्री महाकाल लोक के लोकार्पण करने आज यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की।
मंदिर के चार पुजारियों ने करीब आधा घंटे तक मोदी को श्री महाकालेश्वर भगवान की विधिवत पूजा संपन्न करवाई। मंत्रोच्चार और पूजा के मध्य में मोदी ने मंदिर में साधना भी की। इस दौरान उनके हाथ में माला और भगवान शिव को अतिप्रिय माने जाते बिल्वपत्र भी थे। मोदी लगभग 10 मिनट शिवलिंग के पीछे बैठकर ध्यान की मुद्रा में साधना में लीन रहे। इसके बाद उन्हें विशेष रक्षासूत्र बांधा गया।
गर्भगृह से बाहर निकल कर मोदी ने महादेव के अतिप्रिय ‘नंदीश्वर भगवान’ के पास बैठकर ध्यान किया। उन्होंने नंदीश्वर भगवान के पास भी करीब पांच मिनट साधना की। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शाम के बाद जलाभिषेक नहीं किया जाता। ऐसे में प्रधानमंत्री ने परंपरा अनुसार सिर्फ विशेष पूजन किया।
इसके पहले मोदी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। इंदौर से वे उज्जैन आए। मंदिर परिसर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ उपस्थित रहे।