Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना संकट : राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम मोदी ने किए नौ आग्रह - Sabguru News
होम Delhi कोरोना संकट : राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम मोदी ने किए नौ आग्रह

कोरोना संकट : राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम मोदी ने किए नौ आग्रह

0
कोरोना संकट : राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम मोदी ने किए नौ आग्रह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना विषाणु की महामारी से बचने के लिए देशवासियों से नौ महत्वपूर्ण आग्रह किए हैं। ये नव आग्रह इस प्रकार से हैं:-

प्रत्येक भारतवासी सजग सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें।

60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।

इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।

दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम पांच बज कर पांच मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।

रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं।

वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह।

व्यापारी जगत से उच्च आय वर्ग से सेवा करने वालों का वेतन नहीं काटने का आग्रह।

देशवासियों से सामान का संग्रह नहीं करने और हड़बड़ी में खरीददारी की होड़ में नहीं करने का आग्रह।

आशंकाओं एवं अफवाहों से बचने का आग्रह।

PM मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील

कोरोना वायरस : आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल का गठन