प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर गृह राज्य गुजरात में हैं। जहां मोदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। पीएम मोदी केवड़िया के पास सरदार सरोवर बांध पहुंचे जहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। लेकिन जब वह कैक्टस गार्डन में पहुंचे तो नजारा देखने लायक था।
उन्होंने यहां तितलियां को आजाद क्या। जी हाँ, मोदी को एक बास्केट दी गई, जिसमें कई तितलियां थीं। इसके बाद पीएम मोदी ने बास्केट खोली और हजारों तितलियों को आजाद पर दिया। इसका वीडियो भी मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
दरअसल, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां कई प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। जैसे कैक्टस गार्डन, सफारी पार्क आदि का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने इन्हीं प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया।
View this post on Instagram
Memorable moments from the Butterfly Garden in Kevadia. Do visit this place! 🦋