गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को यहां हुई चुनावी जनसभा में हिस्सा लेने आए हजारों लोगों की निगाहें पूर्व सांसद और जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा को मंच पर तलाशती रही।
माेदी ने लोगों की चाहत को भांपते हुए अपने संबोधन की शुरुआत में ही मनोज सिन्हा का नाम लेकर गाजीपुर की धरती पर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर ने देश को एक ऐसा रतन दिया है जो देश के मणि मुकुट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इतना सुनते ही उपस्थित भीड़ जयकारे के साथ अपने नेता का अभिनंदन किया। पिछले आठ साल के दौरान मोदी चौथी बार गाजीपुर आए थे। उनकी सभा में पहली बार मनोज सिन्हा की नामौजूदगी लोगों को सालती रही।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी का गाजीपुर में यह चौथा जनसभा कार्यक्रम था। इसके पूर्व तीनों बार गाजीपुर के जननेता मनोज सिन्हा मंच पर मौजूद रहते थे, जिन्हें देखते ही भीड़ उत्साहित हो जाया करती थी। खासकर मनोज सिन्हा कभी उत्तेजित भीड़ को शांत कराने तो कभी शांत भीड़ को जयकारे लगाने के लिए भी याद किए जाते रहे। ऐसे में मनोज सिन्हा का अभाव लोगों को अखरता रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण की शुरुआत गाजीपुर में जन्मे परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद को नमन कर की। उन्होंने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी वीर नारी रसूलन बीबी मुझे गुजरात पहुंचकर आशीर्वाद दे चुकी हैं। आज मैं उनके आशीर्वाद की कृपा से देश सेवा कर पाता हूं।