नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी प्रार्थनाएं तमिलनाडु के त्रिची में 70 घंटों से बोरवेल में फंसे दो वर्षीय साहसी बालक सुजीत के साथ हैं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने बोरवेल में गिरे सुजीत विल्सन को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं साहसी सुजीत विलसन के साथ हैं। सुजीत काे बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में मुख्यमंत्री से बातचीत की।
सुजीत शुक्रवार शाम 1740 बजे एक बोरवेल में गिर गया था। पलानीस्वामी ने बताया कि सुजीत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बच्चे काे बचाने के लिए कई सरकारी एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं। बच्चा 600 फुट गहरे बोरवेल में पहले 25 फुट की गहराई में गिरा था, बाद में वह फिसलकर 88 फुट की गहराई में गिर गया। पिछले चार दिन से उसे बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।