जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी आठ मार्च की प्रस्तावित झुंझुनूं यात्रा की तैयारियों का बुधवार को जायजा लिया।
राजे ने झुंझुनूं पहुंचकर मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित हवाई पट्टी के नजदीक बनाए जा रहे सभा स्थल को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने हवाई पट्टी स्थित सभा भवन में मंत्रिमंडल के सदस्योंं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा में आने वाले आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए भी निर्देश दिए।
राजे ने पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एन आर के रेड्डी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, सांसद संतोष अहलावत, विधायक शुभकरण चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि और मुख्य सचिव एनसी गोयल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।