नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शनिवार को आयोजित समारोह के बाद लाेगों के पास पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
मोदी समारोह के विशिष्ट अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति एवं दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय रक्षा बल के सर्वोच्च कमांडर मतामेला सिरिल रामाफोसा, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को विदा करने के बाद लोगों के पास पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया। मोदी सबसे पहले पत्रकारों के निकट पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार करने के बाद राजपथ के दोनों ओर काफी दूर तक पैदल चले और हाथ हिलाकर लोगों को धन्यवाद दिया।
इस दौरान मोदी को निकट से देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखा। लोग अपनी कुर्सियों से उठकर मोदी के सामने जाने के लिए आगे बढ़ने लगे। सुरक्षाकर्मियों के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और बैठने के निर्धारित स्थल से आगे निकल आये।
मोदी जब लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तो लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। मोदी भी लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए मुस्कुराते रहे और हाथ हिलाते-हिलाते आगे बढ़ते गये। प्रधानमंत्री कुछ देर तक लोगों का अभिवादन करने के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर काफिले के साथ राजपथ से रवाना हो गये।