जयपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव में किये गये आर्थिक मुद्दों पर अमल करने के बजाय सत्ता में आने के बाद गौ रक्षा और लव जिहाद जैसे मुद्दों को महत्व दे रहे है।
जयपुर साहित्य उत्सव में भाग लेने आये थरुर ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि मोदी अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए उदारवादी सोच की बात करते है लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने लव जिहाद जैसे मुद्दे उठाने वाले और गौ रक्षकों को खुली छूट दी है। उन्होंने कहा कि अगला लाेकसभा चुनाव भारत की आत्मा के बीच जंग हागी क्योंकि सत्तारुढ़ दल जुड़े लोग भारत के मूल सिद्धान्तों के विपरीत विचारों की पैरवी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म आधारित राष्ट्रवाद रहा है जिसकी नकल भारत में करने का प्रयास किया जा रहा है जो बेहद खतरनाक है। भारत सब धर्मो के लिए है। उन्होंने केरल के सबरीमाला मंदिर विवाद की चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा हिन्दू वोटों को एकजुट कर उसका लाभ उठाने के काम में लगी हुयी है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस तथा भाजपा सबरीमाला मुद्दे को चुनाव में भुनाना चाहते है।