Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जम्मू कश्मीर की जनता ने निर्णय सही ठहराया : PM मोदी - Sabguru News
होम Breaking जम्मू कश्मीर की जनता ने निर्णय सही ठहराया : PM मोदी

जम्मू कश्मीर की जनता ने निर्णय सही ठहराया : PM मोदी

0
जम्मू कश्मीर की जनता ने निर्णय सही ठहराया : PM मोदी
pm Modi said the people of Jammu and Kashmir justified the decision
pm Modi said the people of Jammu and Kashmir justified the decision
pm Modi said the people of Jammu and Kashmir justified the decision

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में हुए ब्लॉक विकास परिषदों के चुनाव में 98 प्रतिशत मतदान को ऐतिहासिक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य के विभाजन और अन्य मामलों के बारे लिए सरकार के निर्णयों को जनता ने सही ठहराया है।

मोदी ने एक ट्वीट श्रृंखला में राज्य के बारे में लिए गए निर्णयों के लिए संसद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “ भारतीय संसद को निर्णयों के लिए धन्यवाद। युवा और जीवंंत प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों के लोगों के भविष्य को आकार देंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ जम्मू कश्मीर पर ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को बधाई देता हूं। इस वर्ष अगस्त में लिए गए उनके ऐतिहासिक निर्णयों से भारतीय संसद को गर्व होगा। जम्मू कश्मीर के लोग लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल उत्साह के साथ कर सके हैं। बिना किसी हिंसा और अड़चन के ऐतिहासिक 98 प्रतिशत मतदान हुआ है।”

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में बीडीसी चुनावों में विजयी हुए लोगों को शुभकामनायें दी। उन्होेंने कहा, “जम्मू कश्मीर, लेह और लद्दाख के बीडीासी चुनावों में विजयी हुए सभी लोगों को बधाई। यह सभी क्षेत्रों में नये तथा युवा नेतृत्व का प्रतीक है। ये आने समय में राष्ट्रीय प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख के बीडीसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। यह दिखाता है कि लोगों का लोकतंत्र में अटूट विश्वास है और स्थानीय स्तर के प्रशासन में उनका भरोसा जताता है।”

माेदी ने कहा कि वर्ष 1947 से पहले पहली बार जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में बीडीसी के चुनाव 24 अक्टूबर को कराये गये। ऐतिहासिक 98 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 310 ब्लॉकों में 1080 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।