Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm modi says I am pay tribute to Radhakrishnan - Sabguru News
होम Delhi शिक्षक प्लास्टिक के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने में सक्रिय भागीदार बनें: नरेंद्र मोदी

शिक्षक प्लास्टिक के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने में सक्रिय भागीदार बनें: नरेंद्र मोदी

0
शिक्षक प्लास्टिक के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने में सक्रिय भागीदार बनें: नरेंद्र मोदी
Prime Minister Narendra Modi wishes the countrymen on Mahanavami
Teachers become active participants in curbing plastic use Narendra Modi
Teachers become active participants in curbing plastic use Narendra Modi

नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी हैं और उनसे प्लास्टिक के एकल उपयोग पर अंकुश लगाने में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया है।

मोदी अभी दो दिन की यात्रा पर रूस गये हैं वहां से भेजे अपने संदेश में उन्होंने कहा ,“ आपको, और पूरे शिक्षक समुदाय को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!”

उन्होंने कहा कि यह पूरी शिक्षक बिरादरी का उनके कठोर परिश्रम, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए अभिनंदन करने का दिन है। कक्षा में शिक्षा से जुड़े विषयों को पढ़ाने के अलावा, शिक्षक असाधारण मार्गदर्शक और संरक्षक भी होते हैं, जो छात्रों के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका निस्वार्थ भाव पूरे विश्व में सराहनीय है। व्यस्त कार्यक्रम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद, शिक्षक यह सुनिश्चित करते हैं कि छात्र आसानी से नए विचारों के बारे में जाने और नई चीजों को सीखें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है। अब हमने केवल आउटलेज़ पर ध्यान केंद्रित करने के पारंपरिक तरीके से निकलकर परिणामों को प्राथमिकता देने की तरफ कदम बढ़ाया है। “ मुझे शिक्षकों को युवाओं के बीच अनुसंधान और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए देखकर खुशी होती है। यही वह भावना है जो हमारे युवाओं को अपने और राष्ट्र के लिए असाधारण काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।”

एकल प्लास्टिक के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के सरकार के अभियान में शिक्षकों योगदान का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा , “ मैं अपने साथी शिक्षकों से एक अनुरोध करना चाहता हूँ। आप जानते हैं देश ने एकल उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने के लिए एक जन आंदोलन शुरू किया है। मैं इस जन आंदोलन में शिक्षक समुदाय की सक्रिय सहायता और भागीदारी चाहता हूं। जब शिक्षक अपने छात्रों को एकल-उपयोग प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में समझाएंगे और इसका उपयोग नहीं करने की सलाह देंगे तो छात्र भी इस जन आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे। यह पूज्य बापू को उनकी 150वीं जयंती पर एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा,“ मैं आज के दिन महान शिक्षक डॉ. एस. राधाकृष्णन को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं कामना करता हूँ कि उनका जीवन अधिक से अधिक लोगों को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़े और युवा मन को आकार देने के लिए हमेशा प्रेरित करे। एक बार फिर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। ” डाॅक्टर राधाकृष्णन की आज 131वीं जयंती है।