Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi says on Congress and NCP alliance in Maharashtra - कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन ‘कुंभकरण’ की तरह: प्रधानमंत्री माेदी - Sabguru News
होम Headlines कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन ‘कुंभकरण’ की तरह: प्रधानमंत्री माेदी

कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन ‘कुंभकरण’ की तरह: प्रधानमंत्री माेदी

0
कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन ‘कुंभकरण’ की तरह: प्रधानमंत्री माेदी
PM Modi says on Congress and NCP alliance in Maharashtra
PM Modi says on Congress and NCP alliance in Maharashtra
PM Modi says on Congress and NCP alliance in Maharashtra

वर्धा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन को ‘कुंभकरण’ की तरह बताते हुए सोमवार को कहा कि राकांपा में इस समय पारिवारिक युद्ध चल रहा है।

महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने यहां पहुंचे मोदी ने कहा कि राकांपा में इस समय पारिवारिक युद्ध चल रहा है। पार्टी श्री शरद पवार के हाथों से निकलती जा रही है। स्थिति यह है कि उनके (श्री पवार के) भतीजे धीरे-धीरे पार्टी पर कब्जा करते जा रहे हैं। इसी वजह से पार्टी को टिकट बंटवारे में भी दिक्कत आ रही है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब पवार सोचते थे कि वह भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने ऐलान भी किया था कि वह यह चुनाव लड़ेगें, किंतु अचानक एक दिन बोले, “मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।” वह यह भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है।

मोदी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा गठबंधन को कुंभकरण की तरह बताते हुए कहा कि जब दोनों दलों का गठबंधन सत्ता में आता है तो छह-छह महीने के लिए ‘सोते’ हैं। छह महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है। उन्होंने रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “साथियों आप यह भी मत भूलिए कि यह वही कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में उन्मादी भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की खुली छूट दी थी।”

उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए दोनों दल किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आतंकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है। उन्होंने कहा, “आपका यह चौकीदार पूरी ईमानदारी से दिन-रात आपकी मुश्किलों को कम करने में जुटा है। कपास, सोयाबीन, तूर (अरहर) सहित अनेक फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना करने का काम केंद्र सरकार ने किया है।

इतना ही नहीं वन उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में काफी बढ़ोतरी की गई है। कांग्रेस और राकांपा ने सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर यहां के किसानों को लूटा है। दर्जनों सिंचाई परियोजनाएं दशकों तक लटकी रहीं। इन योजनाओं को पूरा करने का बीड़ा आपके इस प्रधानसेवक ने उठाया है।”

मोदी कहा कि श्री पवार स्वयं एक किसान होने के बावजूद किसानों और उनकी चिंताओं को भूल गए हैं। उनके कार्यकाल में कितने ही किसानों को खुदकुशी के लिए मजबूर होना पड़ा किंतु उन्होंने कोई परवाह नहीं की। प्रधानमंत्री ने स्मरण कराते हुए कहा कि मत भूलिए, जब महाराष्ट्र का किसान अजित पवार से बांधों में पानी के बारे में सवाल करने गया था, तो उन्हें क्या जवाब मिला था । ऐसा जवाब मिला था जो वह बोल भी नहीं सकते हैं। मत भूलिए, जब मावल के किसान अपने अधिकार के लिए लड़ रहे थे, तो पवार परिवार ने उन पर गोली चलाने का आदेश दे दिया था।

इसरो के वैज्ञानिकों को पीएसएलवी.. सी 45 के प्रक्षेपण को गर्व की बात बताते हुए मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। इसके लिए इसरों के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं। जब पहले इस प्रकार के प्रयोग होते थे तो उसकी दीर्घा गैलरी में कुछ चुने हुए लोग ही होते थे, किंतु देश में विज्ञान की ओर रुचि बढ़े और वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान बढ़े तथा आम नागिरक भी इसे देख पाए इसके लिए आज सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे।

रैली में आई भीड़ की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि अभी तो मतदान में दस दिन बाकी हैं, किंतु आज आप लोगों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, पता नहीं आज कांग्रेस और राकांपा के लोगों को नींद आयेगी की नहीं। कांग्रेस के एक बड़े नेता के दो दिन पहले के बयान का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि यह कहा गया कि उन्होंने केवल शौचालय की चौकीदारी की है। बताइये बरसों से जो साफ.सफाई के काम में जुटे हैं, जो स्वच्छता के चौकीदार हैं, यह भाषा उनका अपमान है या नहीं।

मोदी ने कहा कि जिन्होंने 70 साल तक गरीब को गरीब बनाए रखा वह कभी गरीब का भला नहीं कर सकते हैं। यह लोग वह हैं जाे गरीब के नाम पर पैसा लाकर उस धन से अपनी तिजोरी भरते हैं। उन्होंने कहा लोअर वर्धा सिंचाई परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसी तरह वर्धा में जलयुक्त शिवार अभियान से सैकड़ों गांवों को लाभ होगा। सरकार बहुत ईमानदारी से इस क्षेत्र में पानी की दिक्कत को कम करने की कोशिश कर रही है। विदर्भ का सूखा, मौसम के साथ ही कांग्रेस के 70 साल के भ्रष्टाचार की भी देन है। उन्होंने कहा आपका यह चौकीदार भ्रष्टाचार को हराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

हिंदू आतंकवाद का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि सुशील कुमार शिंदे जब केंद्र में मंत्री थे, तो उन्होंने इसी महाराष्ट्र की धरती से हिंदू आतंकवाद की चर्चा की थी। कुछ दिन पहले न्यायालय का फैसला आया है और इस निर्णय से कांग्रस की साजिश की सच्चाई देश के सामने आई है। कांग्रेस ने हिंदुओं का जो अपमान किया है । कोटि कोटि जनता को दुनिया के समक्ष नीचा दिखाने का जाे पाप किया है ,क्या ऐसी कांग्रेस को माफ किया जा सकता है?

उन्होंने कहा “ हमारी पांच हजार साल से भी ज्यादा पुरानी संस्कृति को बदनाम करने का पाप कांग्रेस ने किया है। हिंदू आतंकवाद शब्द कौन लाया आपको यह ध्यान रखना है, जिसको कांग्रेस ने आतंकवादी कहा है वह अब जाग चुका है। शांतिप्रिय हिंदू समाज को , पूरे विश्व को परिवार मानने वाले हिंदू समाज को आतंकवादी कह दिया । इसी कारण वे मेजोरिटी से भागकर माइनाेरिटी वाली सीट में शरण लेने के लिए मजबूर हाे गए हैं।’’