विजयवाड़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की हार हाेगी।
माेदी ने तेलुगु भाषा में ट्वीट कर कहा, “ मैं आंध्र प्रदेश के राजमुदंरी में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ। राज्य में मेरा यह दूसरा चुनाव अभियान है। मुझे विश्वास है कि राज्य में तेदेपा की हार होगी। आंध्र प्रदेश के लोगों को भ्रष्ट और वंशवाद करने वाली तेेदेपा जैसी सरकार नहीं चाहिए। लोग सरकार बदलना चाहते है।”
उन्होंने यह भी कहा “ सिकंदराबाद शहर के लोग भारत को धनवान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। मैं आज शाम को सिकंदराबाद में लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूॅं।” गौरतलब है कि माेदी आज तेलंगाना के सिकंदराबाद और राजमुंदरी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।