रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मौजूदा ‘कामदार और दमदार सरकार’ के पहले के मुकाबले और तेज गति से काम करने का दावा करते हुये आज कहा कि दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में उन्होंने संकल्प और विकास का ट्रेलर दिखा दिया, पूरी फिल्म अभी बाकी है।
मोदी ने यहां जगन्नाथ मंदिर मैदान में साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन, झारखंड सचिवालय के नये भवन का शिलान्यास, तीन महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान मानधन, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुये कहा, “हमने लोकसभा चुनाव के समय देश को कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था, जो पहले से भी तेज गति से काम करेगी। मेरी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में हमने संकल्प और विकास का ट्रेलर दिखा दिया है, फिल्म अभी बाकी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अभी तो शुरूआत है । सरकार का पांच साल बाकी है। बहुत से संकल्प, बहुत से प्रयास और बहुत परिश्रम अभी बाकी है । ’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कई ऐसे काम कर रही है जो पहले सोचा भी नहीं गया था।
मोदी ने कहा, “हमारा संकल्प है जम्मू कश्मीर और लद्दाख को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का, 100 दिन के भीतर हमने इसकी शुरुआत भी कर दी है। हमारा संकल्प है जनता को लूटने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने का और इस पर भी बहुत तेजी से काम हो रहा है। कुछ लोग तो अंदर चले भी गए हैं। विकास हमारी प्राथमिकता, प्रतिबद्धता और अटल इरादा भी है। आज देश जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है उतनी तेजी से पहले कभी नहीं बढ़ा।”
प्रधानमंत्री ने आईएनएक्स मीडिया मामले में जेल में बंद कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का नाम लिये बगैर कहा कि जिन्होंने खुद को देश और कानून से ऊपर समझा वह आज अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है। अभी पांच साल बाकी है, बहुत संकल्प और प्रयास बाकी है।
मोदी ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हर किसान को मिलेगा। यह वादा पूरा हो चुका है और अब ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। आज देश के लगभग साढ़े छह करोड़ किसान परिवार के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। आज उन्हें संतोष है कि इस योजना में झारखंड के आठ लाख किसान परिवार हैं, जिनके खाते में 250 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। कोई भी बिचौलिया नहीं किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं। पैसा मिलेगा तो कहीं कट देना पड़ेगा, जैसा कि पश्चिम बंगाल में होता है, ऐसा कुछ नहीं। सीधा पैसा किसान के खाते में जमा हो रहा है।
मोदी ने कहा कि इस बार संसद सत्र को लेकर लोगों ने काफी कुछ सुना और देखा होगा। नई सरकार बनने के बाद संसद की कार्यवाही जिस तरह से चली सबको खुशी हुई होगी क्योंकि इस बार संसद का मानसून सत्र आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे ज्यादा सार्थक रहा। इस दौरान अनेक मुद्दों पर गहन मंथन और चर्चा हुई, कई कानून बनाए गए। उन्होंने इसका श्रेय सभी सांसदों, सभी राजनीतिक दलों और उनके सभी नेताओं को देते हुये उन्हें बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक है। आज नए विधानसभा भवन का लोकार्पण और सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास भी किया गया। राज्य बनने के लगभग दो दशक के बाद आज झारखंड में लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हो रहा है। यह सिर्फ एक भवन, एक इमारत नहीं। यह भवन ऐसा पवित्र स्थान है जहां झारखंड के लोगों के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी। यह भवन लोकतंत्र में आस्था रखने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए तीर्थ स्थान है। इसके माध्यम से झारखंड की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के सपने साकार होंगे।
मोदी ने कहा कि झारखंड में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बहुत काम हो रहा है। सड़कें बन रही हैं और सड़कों पर चहल-पहल भी नजर आ रही है। राज्य में केवल राजमार्ग के निर्माण के लिए 9000 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किए गए हैं। आने वाले समय में राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार किया जाएगा। सड़क और जलमार्ग के अलावा रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के जितने भी काम पिछले दिनों हुए हैं,वह मुख्यमंत्री रघुवर दास की टीम की मेहनत और राज्यवासियों के आशीर्वाद से संभव हो सका है। झारखंड में पहले कैसे-कैसे घोटाले होते थे, किसी से छुपा-ढका नहीं है। शासन में पारदर्शिता का अभाव था। इस स्थिति में बदलाव लाने का पूरा प्रयास झारखंड की रघुवर सरकार ने किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “झारखंड में जब इतना कुछ हो रहा है तो एक दायित्व राज्यवासियों पर भी डाल रहा हूं। कल से देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ की शुरुआत हुई है। इस अभियान के तहत 02 अक्टूबर तक अपने घरों, स्कूलों और कार्यालयों के साथ ही गांव-मुहल्ले में सफाई तो करनी ही है। इनके अलावा एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को भी इकट्ठा करना है। 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के दिन हमें उस प्लास्टिक के ढेर को हटाकर इस समस्या से मुक्ति पानी है। मेरी अपील है कि इस अभियान का नेतृत्व झारखंड करे। हमें झारखंड और नए भारत के लिए मिलकर के काम करना है। मिलकर के आगे बढ़ना है।” उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अगले पांच वर्ष के लिए झारखंड फिर डबल इंजन की सरकार बनाएगा।
इस मौके पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संतोष गंगवार समेत कई गणमान्य मंत्री एंव नेता तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।