Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi says Trinamool government will be ousted from power in West Bengal rally - तृणमूल सरकार सत्ता से होगी बेदखल : प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
होम Breaking तृणमूल सरकार सत्ता से होगी बेदखल : प्रधानमंत्री मोदी

तृणमूल सरकार सत्ता से होगी बेदखल : प्रधानमंत्री मोदी

0
तृणमूल सरकार सत्ता से होगी बेदखल : प्रधानमंत्री मोदी
PM Modi says Trinamool government will be ousted from power in West Bengal rally
PM Modi says Trinamool government will be ousted from power in West Bengal rally
PM Modi says Trinamool government will be ousted from power in West Bengal rally

लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल सरकार का जाना निश्चित है। मोदी ने कहा कि मैं स्पष्ट देख सकता हूं कि कि बंगाल परिवर्तन की ओर बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री ने यहां ‘गणतंत्र बचाओ’ (लोकतंत्र बचाओ) रैली में राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के लोगों का भाजपा के प्रति प्रेम ‘दीदी’ की नींद हराम कर देगा। उन्होंने कहा कि आपका समर्थन दीदी की नींद हराम कर देगा।

उन्होंने कहा कि मैं (नरेन्द्र मोदी) बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि आपका प्रयास और बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलते हैं। प्रधानमंत्री ने तृणमूल सरकार को ‘हृदयहीन’ बताते हुए कहा कि एक हृदयविहीन सरकार जो गरीबों को लाभों से वंचित रखती है उसे सत्ता से बाहर जाना ही होगा।

मोदी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल तोलाबाजी टैक्स-‘टीटीटी’ देना पड़ता है, अब तक किसी ने उसे चुनौती नहीं दी जिसने टीटीटी लगाया। माेदी ने समस्याओं का सामना कर रहे लोगों खासकर महिलाओं से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि पार्टी राज्य पर ध्यान देगी। मोदी पश्चिम बंगाल में विकास एवं आधारभूत संरचना को लेकर कहा कि राज्य सरकार इसके बारे में गंभीर नहीं है।

उन्होंने राज्य में आधारभूत संरचना के विकास का हवाला देते हुए कहा कि 90, 000 करोड़ रुपए की परियोजना राज्य सरकार के रवैये के कारण धीमी गति से बढ़ रही है। यहां की सरकार केंद्र से सहयोग नहीं कर रही है, उनका विकास विरोधी दृष्टिकोण है।

प्रधानमंत्री ने बजट का हवाला देते हुए कहा कि आईटी को विशेष रूप से राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि यह केवल ‘ट्रेलर’ है चुनाव के बाद पेश किया जाना वाला बजट नये भारत की रूप रेखा तैयार करेगा। मोदी ने शुक्रवार को पेश किये गये बजट में किसानों के लिए प्रति वर्ष 6,000 रुपए नकद सीधे हस्तांतरण किए जाने का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास क्या है, इसका प्रमाण इस (अंतरिम बजट 2019) में दिखाई देता है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ व्यवस्था की गई है। मैं सोचता था कि दीदी जो वाम के शासन काल में खुद भी पीड़ित थीं, वह उस रास्ते पर नहीं चलेंगी लेकिन मैं आश्चर्यचकित हूं कि उन्होंने भी वही तरीका अपनाया है।प्रधानमंत्री ने कहा, “आप मुझसे यह लिखवाकर ले लीजिए कि इनका जाना तय है।

मोदी ने कहा टीएमसी सरकार गरीबों के लिए बनायी गयी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचने से रोकती है जबकि ये योजनाएं उनके लिए ही बनी हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में सरकार आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों तक पहुुंचने से रोकती है। मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को दंडित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दीदी की नींद उड़ जाएगी, अगर गरीब बंगाल में मोदी का नाम लेंगे। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा 2008-09 में चुनाव से पहले कांग्रेस ने नाटक किया था। उन्होंने शुक्रवार को किसानों के लिए की गई घोषणा के बारे में कहा कि यह लाभ एक बार के लिए नहीं है बल्कि यह योजना जारी रहेगी।

मोदी ने कहा कि शुक्रवार की घोषणा के बाद अब अगले 10 सालों तक किसानों को 7.5 लाख करोड़ रुपये प्राप्त होंगे, उन्होंने कांग्रेस सरकार से तुलना करते हुए कहा कि उसने (कांग्रेस) किसानों के 52,000 करोड़ रुपए ही माफ किए। प्रधानमंत्री ने कहा, किसानों के लिए नकद अंतरण देश की सबसे बड़ी योजना है।

इससे पहले दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तय कार्यक्रम के एक दिन पहले शहर में लगाए गए बैनर, होर्डिंग हटा दिए गए और तोरणद्वार तोड़ दिए गए। भाजपा नेताओं ने कहा कि भिरिंगी काली मंदिर के समीप लगाए गए विशाल तोरणद्वार तृणमूल समर्थकों ने तोड़ दिए। शहर के वार्ड संख्या 15 में भी लगाए गए होर्डिंग और बैनर फाड़ दिए गए।

प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बासु ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता को चेतावनी दी और प्रधानमंत्री के पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के मद्देजनर प्रचार अभियान को लेकर तय कार्यक्रम के बारे में लगाई गई उनकी तस्वीर वाले बैनरों, पोस्टरों को फाड़ दिया।

उन्हाेंने कहा कि उन लोगों ने हमारे पोस्टर फाड़ दिए और टीएमसी नेताओं की तस्वीर लगा दी। हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई। स्थानीय टीएमसी नेताओं ने इन आरोपों से इन्कार किया और कहा कि यह भाजपा के कार्यकर्ता हैं जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर पर कालिख पोती। दोनों दलों ने कहा कि उनके कुछ कार्यकर्ता इस तरह की घटनाओं में घायल हुए हैं।