Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi says will strengthen relations with oceanic neighbors - समुद्री पडोसियों के साथ संबंधों को और मजबूत बनायेंगे: प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
होम Delhi समुद्री पडोसियों के साथ संबंधों को और मजबूत बनायेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

समुद्री पडोसियों के साथ संबंधों को और मजबूत बनायेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

0
समुद्री पडोसियों के साथ संबंधों को और मजबूत बनायेंगे: प्रधानमंत्री मोदी
PM Modi says will strengthen relations with oceanic neighbors
PM Modi says will strengthen relations with oceanic neighbors
PM Modi says will strengthen relations with oceanic neighbors

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव को महत्वपूर्ण सहयोगी करार देते हुए कहा है कि भारत के उसके साथ प्रगाढ ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक संबंध हैं और इन्हें अधिक मजबूत बनाया जायेगा।

शनिवार को मालदीव और श्रीलंका की दो दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने शुक्रवार को सिलसिलेवार टि्वट करते हुए कहा कि उनकी मालदीव और श्रीलंका यात्रा से पता चलता है कि भारत अपने पडोसियों को कितना महत्व देता है।

प्रधानमंत्री ने टि्वट किया, “ आठ और नौ जून को मैं मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर जाऊंगा। इन यात्राओं से पता चलता है कि हम ‘पडोसी पहले’ की नीति को कितना महत्व देते हैं और समुद्री पडोसियों के साथ संबंधों को और मजबूत बनायेंगे। मालदीव की यात्रा का निमंत्रण देने के लिए मैं राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह को धन्यवाद देता हूं। मुझे नवम्बर 2018 में मालदीव में उद्घाटन समारोह में शामिल होने का अवसर मिला था। मालदीव को भारत एक मूल्यवान साझीदार के रूप में देखता है और हमारे परस्पर गहरे ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक संबंध हैं। ”

श्रीलंका में पिछले ईस्टर के दौरान हुए भयावह आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा ,“ सभी भारतीय दर्दनाक हादसे को झेलने वाले श्रीलंकावासियों के साथ मजबूती से खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम श्रीलंका का पूरी तरह समर्थन करते हैं। ”