Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गहलोत की बातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस कोे PM की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं : पूनियां - Sabguru News
होम Breaking गहलोत की बातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस कोे PM की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं : पूनियां

गहलोत की बातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस कोे PM की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं : पूनियां

0
गहलोत की बातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस कोे PM की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं : पूनियां

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक से पूरा देश हतप्रभ है लेकिन इनकी बातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस कोे प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है।

डा पूनियां ने आज अपना वक्तव्य जारी कर कहा कि देश को प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चिंता है, लेकिन दूसरी तरफ गहलोत एवं डोटासरा की प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक पर पत्रकार वार्ता सुनी, जो निहायती अप्रासंगिक, गैर-जिम्मेदाराना तरीके से, बेहूदा तरीके से गैर तार्किक बातें कही गई, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कोई भी जिम्मेवार प्रदेश का मुखिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गैर जिम्मेदाराना बात कैसे कर सकते हैं। राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी से जानना चाहती है कि क्या उनको प्रधानमंत्री की सुरक्षा की फिक्र नहीं है और फिक्र थी तो इस तरीके के रटे रटाए तर्क, पुरानी घिसी पिटी बातें, ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से कांग्रेस पार्टी को कोई सरोकार नहीं है। मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता से लग रहा है कि पंजाब कांग्रेस के हाथ से जा रहा है और 2023 में हमेशा के लिए राजस्थान भी कांग्रेस के हाथ से जाएगा।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के फिरोजपुर दौरे से पहले पंजाब पुलिस को पत्र लिखे थे, जिसमें सुरक्षा सम्बंधित इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए थे और अलर्ट जारी किया गया था।

पत्र में दूसरा रूट तैयार रखने का निर्देश दिया गया था और प्रदर्शन होने की आशंका व्यक्त की गई थी और रोड ब्लाक होने की आशंका व्यक्त की गई थी, इसके मद्देनजर वैकल्पिक रूट को भी तैयार रखने का निर्देश दिया गया था, खराब मौसम की जानकारी पहले से थी, बारिश होने के कारण सड़क मार्ग को तैयार रखने का निर्देश दिया गया था।

पंजाब के मुख्य सचिव व डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था, ऐसे में पंजाब सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक क्यों हुई। इसका जवाब पंजाब सरकार व कांग्रेस को देना चाहिए और कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के किसानों और युवाओं से पिछले तीन साल से वादाखिलाफी कर रहे हैं, हक मांगने पर रीट के अभ्यर्थियों पर संवाद करने के बजाय युवाओं पर दमनकारी तरीके से जयपुर में लाठीचार्ज करवाया गया।

वहीं राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के लिए न पानी व बिजली उपलब्ध करा रही, बल्कि पिछले तीन साल से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा भी अधूरा है, कांग्रेस सरकार युवा, किसान और महिला विरोधी है, जिसका 2023 में सत्ता से हमेशा के लिए जाना तय है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं : गोविंद सिंह डोटासरा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में कांग्रेस को लपेटना अनुचित : गहलोत