जयपुर। राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जनभावना के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज निःशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा करनी पड़ी।
मोदी के निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद गहलोत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनभावना के कारण आज प्रधानमंत्री को 18 वर्ष से अधिक आयु सहित सभी देशवासियों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा करनी पड़ी। यह जनभावनाओं की जीत है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि जनभावनाओं को देखते हुए पीएम को अपना पुराना निर्णय बदलना पड़ा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जानकारी देनी चाहिए कि किन राज्यों ने 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए वैक्सीन खरीदकर लगाने की मांग की थी। मेरी जानकारी में किसी राज्य ने ऐसी मांग नहीं की थी। लगता है उनके के सलाहकारों ने उन्हें गलत जानकारी दी थी। उन्होंने कहा राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा इस संबंध में चलाए गए कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सांसद, विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन को बधाई।
गहलोत ने सोमवार सुबह ही केन्द्र सरकार से एक बार फिर निशुल्क वैक्सीनेशन की मांग की और कहा था कि मेरा आज भी यह मानना है कि केन्द्र सरकार को फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का ऐलान करना चाहिए।