Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi Slams Congress Manifesto, Says Revoking AFSPA in J&K like sending our soldiers to gallows-कांग्रेस के अफस्पा हटाने पर मोदी का वार, कहा, पाकिस्तान भी तो यही चाहता है - Sabguru News
होम Delhi कांग्रेस के अफस्पा हटाने पर मोदी का वार, कहा, पाकिस्तान भी तो यही चाहता है

कांग्रेस के अफस्पा हटाने पर मोदी का वार, कहा, पाकिस्तान भी तो यही चाहता है

0
कांग्रेस के अफस्पा हटाने पर मोदी का वार, कहा, पाकिस्तान भी तो यही चाहता है

लातूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को हटाने का वादा करने के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पाकिस्तान भी तो यही चाहता है।

सत्रहवीं लोकसभा के पहले चरण के लिए 11 अप्रेल को होने वाले मतदान के सिलिसले में मंगलवार को लातूर में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वापस ले लिया जायेगा। उन्होंने कहा पाकिस्तान भी तो यही चाहता है।

कांग्रेस के सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कभी नहीं हटाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और पंरपरा की रक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ही हमारे सारे काम और संकल्प हैं। घुसपैठ को पूरी तरह बंद करेंगे, ये हमारा संकल्प है। नक्सलियों पर प्रहार करेंगे और आदिवासियों तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने दिन रात मेहनत की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे, अरे, मैं कहता हूं कि पहले दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो। आप कांग्रेस वाले ही थे जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे की नागरिकता छीन ली थी, उनका मतदान करने का अधिकार छीन लिया था।

उन्होंने कहा नक्सलियों और माओवादियों से मुक्त भारत उनका संकल्प है। आतंकवादियों को उनके अड्डे पर घुसकर मारने का संकल्प दोहराते हुए मोदी ने कहा कि यह नए भारत की नीति है। आंतकवाद को हरा कर ही हम दम लेंगे, यह संकल्प है।

मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी पांच वर्ष की सबसे बड़ी कमाई है, विश्वास, जो हुआ उसके लिए भी आपका ये चौकीदार याद आता है और जो होना चाहिए उसकी भी जिम्मेदारी मेरे ही हिस्से में है।