बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कहा कि ‘पारस्परिक रूप से लाभकारी’ क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) भारत और इस वार्ता में शामिल सभी देशों के हित में हैं तथा सभी पक्ष इसका पूरा लाभ उठायेंगे।
मोदी ने बैंकॉक पोस्ट को दिये गये साक्षात्कार में कहा, “हमने स्पष्ट तौर पर उचित प्रस्ताव रखे है और पूरी ईमानदारी के साथ बातचीत में हिस्सा ले रहे हैं। हम इस वार्ता में शामिल देशों की महत्वाकांक्षाओं को देखना चाहते हैं और जो भी बातें उनकी तरफ से रखी जाएंगी उन्हें स्वीकारने और उनका निराकरण करने के लिए तैयार हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा मानना है कि इसके लिए अस्थिर व्यापार घाटे को लेकर हमारी चिंता महत्वपूर्ण है और इस पर बात होनी चाहिए। इस बात को भी तबज्जो दिए जाने की जरूरत है कि भारत के वृहद बाजार को खोलने के लिए कुछ उन क्षेत्रों को भी खोला जाना चाहिए, जहां हमारे कारोबारियों को भी फायदा हो सके।”