भोपाल । मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी अभियान का शंखनाद करते हुए उन्हें ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ का मंत्र दिया।
मोदी ने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजत पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी धन-बल से नहीं, जन-बल से चुनाव लड़ती है, कार्यकर्ता ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ें। मोदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि चाहे जातिवाद का जहर फैले या नोटों के ढेर लग जाएं, पर कार्यकर्ता प्रण करें कि वे पार्टी का ध्वज नहीं झुकने देंगे। इस अवसर पर वहां मौजूद लाखों कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसे समर्पित कार्यकर्ता कहां हैं।
मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव पहले से अलग है क्योंकि अब प्रदेश की धरती पर जन्मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं हैं और पार्टी को उनकी स्मृतियों के साथ चुनाव लड़ना है। इस अवसर पर उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया का स्मरण करते हुए कहा कि वे मूल्यों के लिए जेल चली गईं, पर कांग्रेस के सामने कभी नहीं झुकीं। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राजमाता के संघर्ष को देखें कि वोटबैंक की राजनीति ने क्या हश्र किया। उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति ने समाज में दीमक लगा दिया है।