Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pm Modi targets opposition against insulting army and scientists in Odisha - मोदी ने सेना, वैज्ञानिकों का अपमान करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा - Sabguru News
होम Headlines मोदी ने सेना, वैज्ञानिकों का अपमान करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा

मोदी ने सेना, वैज्ञानिकों का अपमान करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा

0
मोदी ने सेना, वैज्ञानिकों का अपमान करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा
pm Modi targets opposition against insulting army and scientists in Odisha
pm Modi targets opposition against insulting army and scientists in Odisha
pm Modi targets opposition against insulting army and scientists in Odisha

जयपुर (ओडिशा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग कर रक्षा कर्मियों का अपमान करने और एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को कम आंकने के लिए शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधा।

मोदी ने यहां ‘विजय संकल्प समावेश’ चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि पाकिस्तान पिछले महीने से आतंकवादियों का शव गिनने में व्यस्त है जबकि भारत में विपक्ष सबूत की मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमारी सेना पर विश्वास नहीं है। जब पूरा देश एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण का जश्न मना रहा था तब विपक्ष वैज्ञानिकों की उपलब्धि को कम आंक कर उनका अपमान कर रहा था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात दशकों से देश को धोखा देने वाले लोग अब सेना और वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें सजा मिलनी चाहिए या नहीं?

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ओडिशा हमारे महान वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का गवाह बना है। भारतीय वैज्ञानिकों ने ओडिशा के तट पर रक्षा अड्डे से एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई। यह कामयाबी साबित करता है कि भारत अपने अंतरिक्ष की सुरक्षा करने में भी सक्षम है।

प्रधानमंत्री ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण को ‘नया भारत का नया आत्मविश्वास’ बताते हुये वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि भारत इसका श्रेय ले रहा है लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि आपको यह निर्णय लेना है कि आपको ऐसी सरकार चाहिए जो दुश्मन के घर में घुसकर उन्हें मार गिराए या ऐसी सरकार जो चुप रहे।