Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi to celebrate 68th birthday with children in Varanasi-पीएम मोदी वाराणसी में बच्चों संग मनाएंगे 68वां जन्मदिन - Sabguru News
होम Headlines पीएम मोदी वाराणसी में बच्चों संग मनाएंगे 68वां जन्मदिन

पीएम मोदी वाराणसी में बच्चों संग मनाएंगे 68वां जन्मदिन

0
पीएम मोदी वाराणसी में बच्चों संग मनाएंगे 68वां जन्मदिन
PM Modi to celebrate 68th birthday with children in Varanasi
PM Modi to celebrate 68th birthday with children in Varanasi
PM Modi to celebrate 68th birthday with children in Varanasi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन वाराणसी में नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों संग मनाएंगे। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे से संबंधित सुरक्षा समेत तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे गांव में उत्सव का माहौल है तथा यहां के निवासी उनके स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाये इंतजार कर रहें हैं।

मोदी के नरउर के अलावा डीरेका प्रेक्षा गृह में बच्चों के साथ अपने जीवन पर आधारित फिल्म “चलो जीते हैं’’ देखने समेत कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। रात्रि विश्राम डीरेका में करेंगे। अगले दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे।

समारोह में बिजली वितरण व्यवस्था से जुड़ी इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम एवं बीएचयू में दिल्ली के एम्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा शिक्षा से जुड़ी अरबों रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

एम्फी थिएटर मैदान में आयोजित विशाल सभा में करीब 50 हजार लोगों भीड़ जुटाने के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता रात-दिन एक किए हुए हैं।

मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत अपराह्न करीब पांच बजे रोहनियां इलाके के नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशियां बांटने के साथ करेंगे। इसके बाद शहरी इलाके में स्थित डीजल इंजन रेल कारखाना पहुंचेंगे जहां स्कूली बच्चों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्तायों द्वारा सामुहिक रुप से उनका स्वागत किया जाएगा।

बच्चों के साथ फिल्म देखने के बाद मोदी वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी लेने के अलावा अगले साल 21-23 जनवरी के दौरान यहां प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों के बारे जानकारी ले सकते है।

प्रधानमंत्री देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के अलावा प्रस्तावित मंदिर कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी सोमवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे बाबातपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां उनकी आगवानी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। नाईक एवं योगी ज्यादातर कार्यक्रमों में उनके साथ मौजूद रहेंगे।

योगी अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्य्रकमों की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि सुरक्षा संबंधी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के करीब 8000 जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया है। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से सुरक्षा निगरानी की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थलों के आसपास यातयात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं तथा यहां आने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पुलिस कर्मियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। होटलों एवं गेस्ट हाउसों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर जांच की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन मनाने एवं अरबों रुपये की सौगात देने के कार्यक्रमों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कार्यकर्ता 68 मंदिरों में पूजा अर्चना करने के अलावा यहां के इतने ही चौराहों एवं तिराहों पर हजारों दीप चलाकर एवं लोगों को मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि बीएचयू में आयेजित कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। इसके लिए प्रचार-प्रसार से लेकर उनके आने-जाने की व्यवस्था की गई है।