नई दिल्ली। तीन देशों के विदेशी दौरे पर होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्र और पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के अंतिम संस्कार शामिल नहीं हो पाए थे। आज देर रात विदेश दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने सुबह-सुबह ही सीधे अपने दिवंगत दोस्त अरुण जेटली के घर पहुंचे। मोदी दिल्ली की कैलाश कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे और जेटली के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अरुण जेटली की पत्नी, बेटी और बेटे से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की। मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी थे।
आपको बता दें, लम्बे समय से बीमार चल रहे अरुण जेटली का 24 अगस्त दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हुआ। रविवार को निगम बोध घाट पर अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया गया। अरुण जेटली को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी थी।
बताते चले, अपने मित्र के निधन खबर सुन मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता से बात की थी। इस बातचीत में संगीता ने उन्हें विदेश दौरा बीच न छोड़कर आने के लिए कहा था।
बहरीन में जेटली के निधन पर भावुक हुए थे मोदी
PM मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करते समय अरुण जेटली को याद कर भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था, “यह मानना मुश्किल है कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली नहीं रहे।”