नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि मजबूत, जीवंत और समावेशी भारत के लिए उनके विचारों और सिद्धांतो से देश को प्रेरणा लेनी चाहिए।
मोदी ने ट्वीट किया , “उठो, जागो और अपने लक्ष्य को पाने तक नहीं रूको .. इन प्र्रभावशाली शब्दों और विचारों का अनुसरण ही स्वामी विवेकानंद के प्रति श्रद्धांजलि है। ” उन्होंने स्वामी के त्याग और आदर्शों को अपनाये जाने पर बल दिया।
उन्होंने एक अन्य संदेश में लिखा, “स्वामी विवेकानंद की युवा शक्ति में अटूट आस्था अटूट रही। उनके विचार और आदर्श करोड़ों भारतीय , विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। ”