नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित स्वदेश वापसी का स्वागत किया और कहा कि उनके अनुकरणीय साहस पर देश को गर्व है। मोदी ने ट्वीट किया, कि वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन।
उन्होंने कहा कि देश को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा है, वंदेमातरम।
अभिनंदन ने देश को गौरवान्वित किया : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के आज रात स्वदेश पहुंचने पर कहा कि उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
अभिनंदन के स्वदेश पहुंचने केे तुरंत बाद गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी वीरता, गरिमा और शौर्य ने हम सभी को गौरवान्वित किया। आपका स्वागत है और बहुत सारा प्यार।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभिनंदन की सुरक्षित स्वदेश वापसी का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पर हमें गर्व है। पूरा देश आपकी वीरता और कृतज्ञता की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि संकट के समय आपने अपने को शांत रखा। आप हमारे युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। सैल्यूट, वंदे मातरम, जय हिन्द।
ममता बनर्जी ने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तानी सेना की हिरासत में दो दिन रहने के बाद शुक्रवार को स्वदेश वापसी का स्वागत किया। बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा कि वेलकम होम, अभिनंदन वर्तमान वेलकम होम स्वीट होम।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अभिनंदन का आत्मीय स्वागत। पूरा देश आपकी वापसी से प्रफुल्लित और उत्साहित है। पूरे देशवासी आपकी सकुशल स्वदेश वापसी के लिए निरंतर दुआ कर रहे थे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि साहसी विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी खुशी के साथ ही देश को गर्व और सम्मान दिलाने वाली है। हमें अपने वीर सपूत पर नाज है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया में अभिनंदन का स्वागत और उनके प्रति वंदन किया।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विंग कमांडर अभिनंदन की वीरता का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि राष्ट्र का मान बढ़ाने के लिए हम सब उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि देश के वीर जांबाज पाइलट विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल और सही सलामत लौटना हमारे लिए प्रसन्नता और गर्व की बात है। उन्होंने जो हिम्मत और हौंसला दिखाया है वह अभिनंदनीय है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।
अभिनंदन की वापसी पर मोदी की स्मृति ने की प्रशंसा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को 48 घंटों के भीतर छोड़ने का निर्णय लिया और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ प्रयासों का ही नतीजा है।
ईरानी यहां ‘आरएसएस: बिल्डिंग इंडिया थ्रो सेवा’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने देश के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संघ अब इस वास्तविक तथ्य पर गर्व कर सकता है कि उसके सदस्य के दृढ़ प्रयासों की बदौलत एक भारतीय नायक 48 घंटों के भीतर वापस लौटा है।
उन्होंने आरएसएस की महिला प्रकोष्ठ राष्ट्र सेविका समिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुत ही कम लोग जानते हैं कि करीब 40 देशों में फैली आरएसएस संगठन में तीन लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं।
अभिनंदन के आने पर उत्तराखंड में दीवाली का माहौल
वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के स्वदेश वापसी के बाद शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड में सभी स्थानों पर आतिशबाजी की गई। कई स्थानों पर दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई।
जैसे ही दूरदर्शन सहित दूसरे इलेक्ट्रॉनिक चैनल और समाचार एजेंसियों ने वर्द्धमान को पाकिस्तान के अधिकारियों कर ओर से भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने के समाचार प्रसारित हुए। पूरे राज्य में टीवी देख रहे लोग घरों से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर आ गए।
देहरादून के पलटन बाजार, घण्टाघर, क्लेमनटाउन, गढ़ी कैंट, पटेलनगर, करनपुर, डालनवाला, प्रेमनगर, ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, स्टेशन रोड, डोईवाला, रायवाला, हरिद्वार के ज्वालापुर, हर की पैड़ी आदि क्षेत्र में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और गंगा तट पर डीप प्रज्ज्वलित किए। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अल्मोडा, मसूरी, विकासनगर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, हल्द्वानी आदि स्थानों पर भी जश्न मनाए जाने की खबर है।