ओडिशा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के पिछड़ेपन के लिए राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुये लोगों से चुनावों में इस सरकार को हटा देने की अपील की।
मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा से पूर्वी भारत में अपने पहले चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुये यहां से नजदीक बांकाबीजा मैदान में कहा कि ओडिशा खनिज संसाधनों, जंगल, जल, मंदिर और पर्यटन के क्षेत्र में समृद्ध है लेकिन पहले कांग्रेस और वर्तमान में बीजू जनता दल (बीजद) की सरकार राज्य का वांछित विकास नहीं कर सकी और यहां के लेागों की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रही।
उन्होंने एक मजबूत एवं निर्णायक सरकार और राज्य के तेज विकास के लिए लोगों से केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने लोगों से पूछा कि अापको ‘निर्णायक सरकार या नारेबाजी वाली सरकार अथवा मजबूत सरकार या कमजोर सरकार में से किसकी जरूरत है?
मोदी ने नवीन पटनायक सरकार पर तंज कसते हुये और उनका नाम लिये बिना कहा कि एक ऐसी सरकार कैसे राज्य का विकास सुनिश्चित कर सकती है जो बेटियों और माताओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती, माओवादी हिंसा को नियंत्रित नहीं कर सकती आैर जो सरकार खनन माफियाओं को प्रोत्साहित करती हो, चिट फंड घोटाले में शामिल हो और गरीबों का पैसा लूटती हो।
उन्होंने कहा कि लोगों को धोखा देने के लिए कांग्रेस और बीजद दोनों को सजा मिलनी चाहिए। राज्य सरकार ने भी लोगों को धोखा दिया है और बदलाव के लिए उसे हराया और हटाया जाना चाहिए। मोदी ने मतदाताओं से केंद्र और ओडिशा दोनों में भाजपा को लाने का आग्रह करते हुये कहा कि एक “डबल-इंजन” सरकार ही ओडिशा और देश में सर्वांगीण विकास प्रदान कर सकती है।
उन्होंने कहा कि चौकीदार(श्री मोदी) देश में 1.5 लाख वेल्नेस अस्पताल खोलने की योजना बना रहा है लेकिन स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत पिछड़े इस राज्य में गरीब आदिवासी सुविधा से वंचित हैं क्योंकि यहां भाजपा की सरकार नहीं है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि आयुष्मान भारत योजना को पूरे देश में लागू किया जा रही है अब तक 70 लाख परिवार इससे लाभान्वित हो चुके हैं लेकिन ओडिशा का एक भी परिवार इस योजना से लाभान्वित नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा,“ इस सबके लिए बीजद सरकार जिम्मेदार है। मैं राज्य सरकार से इस योजना को लागू कराने के लिए कह रहा हूं लेकिन वह इसे लागू करने के लिए इच्छुक नहीं है।” मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने इसी तरह का खेल राज्य के किसानों के साथ खेला है। सरकार को राज्य के गरीबों और किसानों की कोई चिंता नहीं है। पीएम किसान योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त होगी लेकिन ओडिशा का एक भी किसान इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं है क्योंकि ओडिशा की सरकार इस काम में बाधा बनकर खड़ी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों की सूची तैयार करने का समय ही नहीं है। पीएम किसान येाजना को तो भूल ही जाइए, राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई अपनी योजनाओं को भी लागू करने में विफल रही है।