नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ब्लूमबर्ग नयी अर्थव्यवस्था मंच की तीसरी वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे।
ब्लूमबर्ग नयी अर्थव्यवस्था मंच की स्थापना 2018 में माइकल ब्लूमबर्ग ने की थी। इसका उद्देश्य बदलाव के दौर में वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों का चर्चा के माध्यम से समाधान निकालना है।
मंच की उद्घाटन बैठक सिंगापुर में और दूसरी बैठक बीजिंग में हुई थी। इन बैठकों में वैश्विक आर्थिक प्रबंधन, व्यापार , निवेश , प्रौद्योगिकी, शहरीकरण , कैपिटल मार्केट , जलवायु परिवर्तन और समावेशीकरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी थी।
इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के लड़खड़ाने के मद्देनजर चर्चा के दौरान पूरा जोर अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने और भविष्य की नीति बनाने पर रहेगा।