Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi will address election rally in Sonbhadra and Ghajipur - प्रधानमंनत्री मोदी सोनभद्र और गाजीपुर में संबोधित करेंगे चुनावी जनसभाओं को - Sabguru News
होम Headlines प्रधानमंनत्री मोदी सोनभद्र और गाजीपुर में संबोधित करेंगे चुनावी जनसभाओं को

प्रधानमंनत्री मोदी सोनभद्र और गाजीपुर में संबोधित करेंगे चुनावी जनसभाओं को

0
प्रधानमंनत्री मोदी सोनभद्र और गाजीपुर में संबोधित करेंगे चुनावी जनसभाओं को
PM Modi will address election rally in Sonbhadra and Ghajipur
PM Modi will address election rally in Sonbhadra and Ghajipur
PM Modi will address election rally in Sonbhadra and Ghajipur

गाजीपुर । प्रधानमंनत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) तथा गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगेे।

मोदी रॉबर्ट्सगंज से दो किलोमीटर दूर सजौर गांव स्थित विंध्य सोन इंटर कालेज के बगल में आयोजित जनसभा में को दो बजे संबोधित करेंगे। राबर्ट्सगंज (सुरक्षित)सीट पर प्रधानमंत्री भाजपा-अपना दल (एस) के संयुक्त प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के मद्देनजर एडीजी जोन वाराणसी पीवी रामाशास्त्री, डीआइजी विंध्याचल पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल ने भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। एसपीजी के साथ ही पुलिस, पीएसी व सीपीएमएफ भी लगाई गई है। बताया कि सात एसपी, 10 एएसपी, 22 सीओ के अलावा सौ से ज्यादा इंस्पेक्टर व एसआइ, तीन कंपनी सीपीएमएफ, चार कंपनी पीएसी, डेढ़ हजार से अधिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके बाद मोेदी, गाजीपुर में रेल राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में आरटीआइ मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मंच व हेलीपैड एसपीजी जवानों के सुरक्षा घेरे में है। वहीं तेज धूप को देखते हुए सभा स्थल पर बनाए जा रहे पंडाल में सैकड़ों पंखे लगाए गए हैं।

आईजी विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार को जिले में सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपीजी के जवानों ने मैदान में बनाए गए हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर करीब 3:30 बजे लैंड करेगा। यहां से वह कार द्वारा मंच पर पहुंचेंगे।